Page Loader
ADAS तकनीक के साथ आएगी नई जनरेशन की किआ सेल्टोस, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
ADAS तकनीक के साथ आएगी नई जनरेशन की किआ सेल्टोस

ADAS तकनीक के साथ आएगी नई जनरेशन की किआ सेल्टोस, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक

लेखन अविनाश
Mar 05, 2022
12:30 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स अपनी सेल्टोस SUV के मिड-साइकिल अपडेट पर काम कर रही है। हाल ही में कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। उम्मीद है कि कार को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। स्पॉट हुई नई जनरेशन की किआ सेल्टोस की तस्वीरों से कार के डिजाइन और कुछ फीचर्स का पता चलता है। इसे बॉक्सी स्टांस फ्रेम पर बनाया गया है। यह कार एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आएगी।

डिजाइन

कैसा होगा कार का लुक?

टेस्टिंग के दौरान दिखी किआ सेल्टोस को नवीनतम "ऑपोसिट्स यूनाइटेड" डिजाइन के तहत बनाया गया है और इसमें एक ब्लैक-आउट ग्रिल, नए हेडलैंप क्लस्टर, नए LED के साथ डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) और अपडेटेड फॉग लैंप यूनिट दिए गए हैं। कार के किनारों पर बॉडी-कलर्ड ऐरो कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, और क्लैड आर्च के साथ डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ L-आकार की LED टेललाइट्स उपलब्ध होंगी जो कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करती हैं।

इंजन

तीन इंजनों के विकल्प के साथ आ सकती है किआ सेल्टोस

ग्राहकों को नई किआ सेल्टोस में तीन इंजनों के विकल्प मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पहला इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो 113.4hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। दूसरा इसमें 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 113.4hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, इसमें 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

केबिन

कार में मिल सकते हैं ये फीचर्स

नई किआ सेल्टोस के केबिन के बारे कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, इसमें बड़ा केबिन, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वेन्टीलेटेड सीटें और एयर प्यूरीफायर दिए जाने की उम्मीद है। केबिन में नए कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला हेड-अप डिस्प्ले, ADAS और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए चार पहिया वाहन में छह एयरबैग और एक 360 डिग्री व्यू कैमरा भी दिया जा सकता है।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार

भारत में नई किआ सेल्टोस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा जिसकी शुरूआती कीमत लगभग 9.95 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है।

किआ सेल्टोस

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

जानकारी के लिए आपको बता दें कि किआ सेल्टोस के मौजूदा वेरिएंट को जून 2019 में लॉन्च किया गया था और इसने 2020 की शुरुआत में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। अपकमिंग मॉडल को सिर्फ कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलेगा और कोई बड़े बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है। सेल्टोस को भारत में खूब पसंद किया जा है और माना जा रहा है कि नए मॉडल के आ जाने से कार की बिक्री बढ़ जाएगी।