BMW इंडिया ने जारी किया X4 फेसलिफ्ट SUV का टीजर, मार्च में हो सकती है लॉन्च
लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW इंडिया अपने X लाइनअप में एक और फेसलिफ्ट लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल में कंपनी ने BMW X4 फेसलिफ्ट SUV का टीजर जारी किया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी इसे मार्च की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है। X4 को बोल्ड लुक दिया गया है। साथ ही X3 फेसलिफ्ट की तरह ही इसे भी भारत में कंपनी के सुविधा केंद्र में बनाए जाने की उम्मीद है।
यहां देखें टीजर
लुक में हुए हैं कई बदलाव
2022 BMW X4 के लुक की बात करें तो इसमें एक ढलान वाली छत, एक बड़ी किडनी ग्रिल, फिर से डिजाइन किया गया बंपर और शार्प दिखने वाली एडेप्टिव LED हेडलाइट्स होगी। इसके अलावा इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM, शार्प बॉडी लाइन्स और 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। एक रेक्ड विंडस्क्रीन और रैप-अराउंड टेललाइट्स रियर सेक्शन को दिए जाएंगे और इसमें ब्रुकलिन ग्रे, ब्लैक सैफायर और मिनरल व्हाइट जैसे नए रंग भी मिल सकते हैं।
लंबी है BMW X4 फेसलिफ्ट की फीचर लिस्ट
आगामी BMW X4 के केबिन फीचर्स की लिस्ट में सेंसटेक अपहोल्स्ट्री के साथ एक प्रीमियम केबिन दिया जाएगा, जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील होगा। इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। साथ ही मल्टीपल एयरबैग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
मिलेंगे दो इंजन विकल्प
भारत में BMW X4 में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 248hp की पावर के साथ 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें एक और 3.0 लीटर का इंजन विकल्प भी मिलता है, जो 6-सिलेंडर डीजल मोटर के साथ आता है। यह इंजन 282hp की पावर और 650Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सपोर्ट भी मिलता है।
क्या होगी इसकी कीमत?
BMW अपनी आगामी X4 फेसलिफ्ट के लॉन्च के समय इसकी कीमत और उपलब्धता के विवरण का खुलासा करेगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा कीमत पर मिलना चाहिए। बता दें कि मौजूदा X4 की कीमत 67.50 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होता है।