मर्सिडीज-बेंज GLA की कीमतों में हुआ इजाफा, जानिए क्या हैं नए दाम
मर्सिडीज-बेंज ने अपनी दूसरी पीढ़ी की GLA SUV की कीमतों में बढ़ोतरी की है। नए जारी किये गए दाम के अनुसार यह 1.5 लाख रुपये अधिक महंगी हो गयी है और अब 43.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजारों में मिलेगी। गौरतलब है कि मर्सिडीज ने पिछले महीने ही अपने इस मॉडल को भारत में लॉन्च किया गया था। आकर्षक लुक और नए फीचर-लोडेड केबिन इसे शानदार लुक प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
सन रुफ और फ्रंट फॉग लाइट से मिलती है शानदार लुक
यह SUV सन रूफ और रूफ रेल फीचर के साथ आती है। साथ ही इसमें आगे की तरफ क्रोम ग्रिल लगा हुआ है जो रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर और पावर विंडोज के साथ है। इसमें 2,729mm व्हीलबेस, ट्यूबलेस और रेडियल अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। मर्सिडीज की यह नई कार DRLs, LED हेडलाइट्स और कॉर्नरिंग हेडलैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर से लैस है। साथ ही इसमें अडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट जैसे फीचर भी मौजूद हैं।
लेदर कवर कार को अंदर से बनाता और क्लासी
अगर इसके अंदुरुनी हिस्से की बात करें तो GLA कार की केबिन में पांच लेदर सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। इसके डिजिटल उपकरणों में कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सात एयरबैग, ABS के साथ EBD क्रैश सेंसर और एक रियर-व्यू इसे अधिक सुरक्षित बनाता है।
दो इंजन विकल्पों के साथ आती है कार
GLA को दो इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है। 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 163hp/250Nm बनाता है। वहीं, 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 306hp पर 400Nm का पावर जनरेट करती है। इसके अलावा एक 2.0 लीटर का डीजल मोटर भी है जो 190hp पर 400Nm की पावर जनरेट करता है। यह कार BS6 मानकों के साथ 1,991cc इंजन के साथ आती है। इस तरह कार 5.1 सेकंड में शून्य से 100kmph की स्पीड पकड़ती है।
एंटी-थेफ्ट डिवाइस और अलार्म जैसे सुरक्षा उपकरणों से है लैस
इस कार में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और नी एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
मर्सिडीज GLA को भारत की मिडिल क्लास जनता को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल 200 की कीमत 43.60 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल AMG 35 4M की कीमत 58.78 लाख रुपये रखी गई है।