Page Loader
ऑडी Q4  ई-ट्रॉन को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
ऑडी Q4 ई-ट्रॉन

ऑडी Q4 ई-ट्रॉन को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

लेखन अविनाश
Sep 09, 2021
10:47 pm

क्या है खबर?

ऑडी की Q4 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरी 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। टेस्टिंग की रिपोर्ट के अनुसार ऑडी की यह SUV कार वयस्क यात्रियों को 93 प्रतिशत और बच्चों को 89 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करेगी। जर्मन कंपनी ने इस साल अप्रैल में घोषणा की थी कि इसे जर्मनी में 41,900 यूरो (लगभग 37.72 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा।

रिपोर्ट

क्या रही टेस्ट की रिपोर्ट?

यूरो NCAP की क्रैश टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ऑडी Q4 ई-ट्रॉन में यात्रियों को अच्छी सुरक्षा मिलेगी। कार का यात्री कम्पार्टमेंट, फ्रंट क्रैश टेस्ट में स्थिर रहा, जिससे डमी ड्राइवर और यात्री दोनों के घुटनों को अच्छी सुरक्षा मिली। आपको बता दें कि साइड बैरियर टेस्ट के अनुसार, यात्रियों के शरीर के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर अच्छी सुरक्षा प्रदान होगी। मूल्यांकन के इस हिस्से में कार ने अधिकतम अंक हासिल किए हैं।

डिजाइन

कैसा है कार का डिजाइन?

कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, बड़े एयर वेंट्स, LED के साथ एंगुलर हेडलाइट्स, आकर्षक बोनट और प्रत्येक पहियों पर डिजाइन किये गए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फ्रंट बंपर और ग्रिल कार को बेहद शानदार लुक प्रदान करते है। कार के पीछे की तरफ टेलगेट, एरो शेप की LED ग्राफिक्स के साथ रैपराउंड ब्रेक लाइट बार दिए गए हैं। कार में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, नैरो ORVM और एयरो ब्लेड्स के साथ 19/21-इंच के अलॉय व्हील्स हैं।

मोटर

मिलेगी 488 किलोमीटर की रेंज

ऑडी की इस इलेक्ट्रिक कार में 77kWh की बैटरी उपलब्ध है जो इसके मोटर को 299hp की पावर 460Nm का पीक टार्क जनरेट करने में मदद करता है। कंपनी की मानें तो यह कार 6.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और एक बार फूल चार्ज करने पर 488 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। कार को AC और DC दोनों पावर सोर्स से चार्ज किया जा सकता है।

अंदरूनी डिजाइन

कैसा हैं कार का केबिन?

कार के केबिन की बात करें हो इसमें टच सेंसिटिव कंट्रोल नई स्टीयरिंग व्हील, ग्राफिक्स के साथ 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले दिए गए हैं। कार में 'हे ऑडी' वॉयस कंट्रोल फीचर को सपोर्ट करने वाला एक 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन भी उपलब्ध है। Q4 ई-ट्रॉन पहला ऑडी मॉडल भी है जिसमें ऑगमेंटेड-रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले की सुविधा है, जिसमें विंडस्क्रीन नेविगेशन कमांड की जानकारी मिलती रहेगी। आपको बता दें की ऑडी Q4 SUV में 520-लीटर बूट स्पेस उपलब्ध है।

जानकारी

Q4 ई-ट्रॉन की कीमत

ऑडी Q4 ई-ट्रॉन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी भारत में इसके लांच के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 37.72 लाख रुपये होगी।