9 अगस्त से शुरू होगी फॉक्सवैगन टाइगुन की प्री-बुकिंग, इसी महीने हो सकती है लॉन्च
ऑटो कंपनी फॉक्सवैगन आगामी 2021 टाइगुन SUV की प्री-बुकिंग शुरू कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि टाइगुन 9 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि, बुकिंग की टोकन मनी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। टाइगुन SUV का इस साल मार्च में अनावरण किया गया था और यह भारतीय बाजार के लिए फॉक्सवैगन की पहली कॉम्पैक्ट SUV है, जो इसी महीने के अंत तक लॉन्च हो सकती है।
क्या कहा कंपनी ने?
फॉक्सवैगन इंडिया के डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि टाइगुन के मीडिया ड्राइव इवेंट के अच्छे रिस्पॉन्स के चलते कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 9 अगस्त से शुरू करने का फैसला लिया है।
यहां देखें ट्वीट
ग्लोबल डिजाइन की तरह है नई टाइगुन का लुक
फॉक्सवैगन टाइगुन स्कोडा कुशक के बाद फॉक्सवैगन ग्रुप का भारत 2.0 रणनीति के तहत अगला बड़ा लॉन्च है। इसके बाहरी हिस्से को फॉक्सवैगन के ग्लोबल डिजाइन की तरह रखा गया है। इसमें क्रोम ट्रीटमेंट के साथ ट्रिपल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक पतला LED हेडलैंप, C-शेप हाउसिंग के साथ एक आकर्षक बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट और एक बड़े साइज का सेंट्रल एयर इनटेक दिया गया है।
डुअल-टोन में रखा गया है इंटीरियर का डिजाइन
2021 टाइगुन SUV के केबिन फीचर्स में डुअल-टोन इंटीरियर, 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रखा गया है। समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की वजह से यह कुशक के साथ डैशबोर्ड साझा करेगी। वहीं, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ इसमें एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एक पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इसमें AC वेंट्स के एक नए डिजाइन को भी शामिल किया गया है।
दो तरह के पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे इसमें
फॉक्सवैगन टाइगुन में पहला 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 113bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-ऑटो ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 147bhp और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें पहले विकल्प की तरह ही 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
इस रेंज में आ सकती है फॉक्सवैगन टाइगुन
अगर फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत की बात की जाए तो अनुमान है कि यह 10 लाख से 17 लाख रुपये के आसपास होगी। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और MG के अपकमिंग मॉडल एस्टोर से होगा।