किआ ने भारत में शुरू किया अपना पहला डिजिटल शोरूम, जानें क्या है इसमें खास
किआ इंडिया ने देश में अपना पहला डिजिटल शोरूम शुरू किया है, जो मुंबई के प्रभादेवी इलाके में स्थित है। शोरूम डिजिटल सेवाएं देने के साथ ही सीधे किआ इंडिया द्वारा नियंत्रित होता है। इस तरह निर्माता ग्राहकों से जुड़ने के लिए नए जमाने की तकनीक पर भरोसा कर रहे हैं। इस साल के अंत तक कंपनी मुंबई में एक और डिजिटल शोरूम के अलावा दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु में भी इसे खोलने की योजना बना रही है।
क्या है इस शोरूम की खासियत?
यह आउटलेट 606 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है जिसमें एक साथ पांच वाहनों को शोकेस किया जा सकता है। इसके अलावा मुख्य आकर्षण के रूप में इसमें 3D कॉन्फिगरेटर जोन है, जो ग्राहकों को अपनी किआ कारों को कस्टमाइज और डिजाइन कराने और कार को बारीकी से देखने में सक्षम बनाता है। शोरूम में किआ के वर्तमान प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और भविष्य में आने वाले मॉडल्स को देखने की भी सुविधा दी गई है।
क्या सुविधायें मिलेंगी डिजिटल शोरूम में?
नये लॉन्च हुए डिजिटल शोरूम में सुविधा के तौर पर एक डिजिटल कैटलॉग, एक हेरिटेज वॉल जिसमें किआ के अब तक के सारे मॉडल्स को दिखाया जाएगा, डिजिटल स्पेस बोर्ड और एक मीडिया वॉल को रखा गया है। शोरूम में डिजिटल रजिस्ट्रेशन डेस्क भी होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग परामर्श भी हुई है शुरू
किआ इंडिया ने लॉकडाउन के दौरान अपने ग्राहकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये परामर्श देने के लिए 'किआ डिजी-कनेक्ट' नामक एक ऐप भी शुरू की है। यह बिक्री के लिए वीडियो-आधारित लाइव परामर्श है, इसकी मदद से ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा जुड़कर शोरूम जैसा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इसके जरिये ग्राहकों को वीडियो कॉल, स्क्रीन और वीडियो शेयरिंग से 360-डिग्री वर्चुअल अनुभव जैसी सुविधायें भी दी जाती है।
किआ दे रही है दो फाइनेंस सुविधायें
किआ इंडिया अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को कार फाइनेंस की सुविधा देने के लिए दो फाइनेंस सर्विसेज को भी लॉन्च किया है। कार निर्माता ने यस बैंक और ICICI बैंक के साथ मिलकर 'पीस ऑफ माइंड' और 'जीरो वरीज कार्निवल ओनरशिप प्रोग्राम' जैसी दो नई EMI सर्विसेस पेश की हैं। इसे खास तौर पर किआ के एलीट ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो उन्हें परेशानी मुक्त अनुभव मुहैया करता है।