टेस्टिंग के दौरान नजर आई जीप कंपास ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट, भारत में जल्द हो सकती लॉन्च
अमेरिकी SUV निर्माता जीप ने आगामी महीनों में अपने अपडेटेड ऑफ-रोडिंग ओरिएंटेड ट्रेलहॉक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में नई कंपास ट्रेलहॉक को लद्दाख में बिना किसी कैमोफ्लेज के टेस्ट करते हुए देखा गया था और अब नए स्पाई शॉट से मॉडल में नए डिजाइन किए गए LED हेडलैंप्स और कई शानदार फीचर्स का पता चला है। तो आइये जानते हैं कंपास ट्रेलहॉक के सामने आए फीचर्स के बारे में।
स्पाई शॉर्ट में कैसी दिखी नई कंपास ट्रेलहॉक?
नई कंपास ट्रेलहॉक के हुड पर ब्लैक डिकल्स, सभी पिलर्स पर ब्लैक फिनिश और विंडो बेल्टलाइन, साथ में रूफ और रूफ रेल्स पर रेड फिनिश इसके स्पोर्टी लुक में और इजाफा करते हैं। SUV में लगे डायमंड-कट अलॉय व्हील्स का एक नया सेट इसके साइड प्रोफाइल को बाकी से अलग बनाता है। वहीं, पीछे की तरफ SUV में ट्रेलहॉक बैज है। स्पॉटेड मॉडल को डुअल-टोन ब्लैक और रेड कलर स्कीम में पेंट भी किया गया है।
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
नई 2021 जीप कंपास ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट का केबिन काफी हद तक रेगुलर मॉडल की तरह ही होगा, लेकिन इसमें नया और पहले से बड़ा 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जिसमें यूकनेक्ट 5 सॉफ्टवेयर होगा जो वॉयस रिकग्निशन के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। अन्य फीचर्स में एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और नए इंसर्ट के साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल को शामिल किया गया है।
पहले मॉडल की तरह है नई ट्रेलहॉक का पावरट्रेन
नई 2021 जीप कंपास ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट पहले की तरह ही 2.0 लीटर मल्टीजेट-II टर्बो डीजल इंजन का उपयोग करेगी और इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इंजन 3750rpm पर 170bhp की पीक पावर और 1750 से 2500rpm पर 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह एक्टिव ड्राइव 4X4 सिस्टम, रॉक मोड, क्रूज कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ भी आएगी। इसके अलावा जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए SUV में फ्रीक्वेंसी सिलेक्टिव डाइनमिक सस्पेंशन को जोड़ा गया है।
क्या होगी नई जीप कंपास ट्रेलहॉक की कीमत?
भारत में मौजूदा समय में जीप कंपास ट्रेलहॉक की कीमत 26.8 लाख रुपये से 27.6 लाख रुपये के बीच हैं। इसलिए नई 2021 जीप कंपास ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट वेरिएंट पहले के मुकाबले थोड़ा महंगा हो सकता है। इसके लॉन्च की तारीख है और फीचर्स की घोषणा की जानी बाकी है। हालांकि, इसके 2021 के अंत तक शोरूम में आने की संभावना है और लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला XUV700, टाटा हैरियर और MG हेक्टर से होगा।