
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बाद उतारेगी कई नई बाइक्स, जानिए इनके बारे में
क्या है खबर?
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अगले हफ्ते भारतीय बाजार में अपनी नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी अपने पोर्टफोलियो को भी अपडेट करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 350cc और 650cc सेगमेंट में अपनी कई बाइक्स लॉन्च करने वाली है। आइये उन सभी बाइक्स की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हे कंपनी आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
#1
रॉयल एनफील्ड बॉबर 350: अनुमानित कीमत 1.8 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड एक नई 350cc बाइक पेश करने की तैयारी में है। यह बॉबर 350 नाम से बाजार में उतारी जा सकती है। इसके साइड बॉडी पैनल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर, फ्यूल टैंक और व्हीलबेस क्लासिक 350 के समान ही है। इसमें 349cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
#2
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650: अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड की आगामी स्क्रैम्बलर 650 बाइक जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकती है। बाइक का आर्किटेक्चर इंटरसेप्टर 650 जैसा ही होगा, लेकिन इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। तस्वीरों में बाइक स्पोक वाले पहियों पर ब्लॉक-पैटर्न टायर के साथ नजर आई है। इसमें 648cc का पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
#3
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 450: अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड नई स्क्रैम 450 बाइक को उतारने की तैयारी कर रही है। इसके टेस्ट म्यूल को हाल ही में एक्सेसरीज के साथ स्पॉट किया गया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की तरह ही स्क्रैम 450 में भी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड 450cc इंजन दिया जा सकता है। इसमें ब्रेकिंग हार्डवेयर के लिए ABS के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क दिया जा सकता है। साथ ही इसमें LED हेडलाइट और सिंगल-पॉड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की भी उम्मीद है।
#4
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650: अनुमानित कीमत 3.6 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 को रेट्रो लुक में उतारने की तैयारी की जा रही है। इसकी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान की स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें 648cc पैरलल-ट्विन इंजन मिल सकता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह इंजन 48bhp का पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। बाइक में ABS के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क मिलेगा और सिंगल-पीस सीट के साथ भी पेश किया जा सकता है।
पोल