Page Loader
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की रेट्रो लुक में दिखी झलक, जानिए और खासियत 
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है (तस्वीर:ट्विटर@AskRoushan)

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की रेट्रो लुक में दिखी झलक, जानिए और खासियत 

Apr 24, 2023
01:48 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 को रेट्रो लुक में उतारने की तैयारी की जा रही है। इसकी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान की स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। नई बाइक में एक गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, एक गोल टेललाइट के साथ टर्न इंडिकेटर्स और ड्यूल पी-शूटर एग्जॉस्ट नजर आया है। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स मिल सकते हैं। बाद में प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी भी दी जा सकती है।

इंजन 

शॉटगन में मिल सकता है 648cc पैरलल-ट्विन इंजन 

शॉटगन में मौजूदा 648cc पैरलल-ट्विन इंजन मिल सकता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह इंजन 48bhp का पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। हालांकि, इस सेटअप की पावर बढ़ाने के लिए ट्यूनिंग में बदलाव किया जा सकता है। इसमें ABS के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क मिलेगा और सिंगल-पीस सीट के साथ भी पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 3 से 3.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के आसपास हो सकती है।