रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 650 की टेस्टिंग में दिखी झलक, अगले साल देगी दस्तक
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की नई स्क्रैम 650 बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में आगामी स्क्रैम्बलर में नई हिमालयन 452 के समान गोलाकार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नजर आया है। यह बाइक इंटरसेप्टर पर आधारित होगी, लेकिन कई बदलावों के साथ आएगी। बाइक उत्पादन के लिए लगभग तैयार नजर आ रही है। इसे इंटरसेप्टर बियर 650 नाम के साथ अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
नई स्क्रैम 650 में मिल सकते हैं 2 इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन
आगामी स्क्रैम 650 बाइक का मुख्य फ्रेम इंटरसेप्टर 650 के समान ही होगा, लेकिन रियर सबफ्रेम थोड़ा अलग होगा। फ्यूल टैंक क्लासिक टियरड्रॉप आकार का होगा, लेकिन सामने की ओर थोड़ा उठा हुआ होगा। साइड बॉडी पैनल में एक गोल एलिमेंट से आकर्षक लुक प्रदान करता है। लेटेस्ट बाइक में LED हेडलाइट्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, सिंगल-साइडेड एग्जॉस्ट, ब्लॉक पैटर्न ड्यूल-स्पोर्ट टायर भी मिलेंगे। दोपहिया वाहन में 2 इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन मिल सकती है, जिसमें एक चौकोर और एक गोलाकार होगी।
ऐसा होगा स्क्रैम 650 का पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 650 बाइक को 648cc, पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन के लिए USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा होगी, जबिक ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल ABS मिलेगा। दोपहिया वाहन को अगले साल 3.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।