Page Loader
कौन है मोहम्मद सोलिमन, जिसने कोलोराडो में इजरायली समर्थकों पर पेट्रोल बम फेंका?
कौन है यहूदियों पर पेट्रोल बम फेंकने वाला आरोपी मोहम्मद सोलिमन

कौन है मोहम्मद सोलिमन, जिसने कोलोराडो में इजरायली समर्थकों पर पेट्रोल बम फेंका?

लेखन गजेंद्र
Jun 02, 2025
12:27 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में कोलोराडो राज्य के बोल्डर शहर में इजरायली समर्थकों पर पेट्रोल बम फेंकने वाला 45 वर्षीय आरोपी मोहम्मद साबरी सोलिमन पुलिस की गिरफ्त में है। उसने रविवार को पर्ल स्ट्रीट मॉल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले यहूदियों पर पेट्रोल बम से हमला किया था, जिसमें 6 लोग झुलस गए हैं। इसे 'लक्षित आतंकवादी हमला' बताया गया है। आइए, जानते हैं कौन है आरोपी मोहम्मद सोलिमन और उसने पुलिस को क्या बताया?

पहचान

कौन है मोहम्मद सोलिमन?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने एक्स पर बताया कि सोलिमन विदेशी नागरिक है, जो वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी यहां रुका हुआ था। बताया जा रहा है कि सोलिमन मिस्र का मूल निवासी है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सोलिमन को 2005 में अमेरिका में प्रवेश के लिए वीजा देने से मना कर दिया गया था। हालांकि, 2022 में गैर-आप्रवासी वीजा पर अमेरिका में आया था।

शक

बाइडन प्रशासन पर आरोप

व्हाइट हाउस का कहना है कि सोलिमन को अमेरिका में काम करने की अनुमति पूर्व की जो बाइडन प्रशासन की ओर से दी गई थी। आरोपी वित्त, डिजिटल मार्केटिंग और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग में काम करता है। उसकी एक बेटी कोलोराडो में पढ़ती है। वह अंग्रेजी और अरबी बोलता है। बताया जा रहा है कि वह कुवैत से 2 साल पहले अमेरिका आया था। अमेरिकी प्रशासन ने सोलिमन की अधिक जानकारी के लिए मिस्र और कुवैत से संपर्क किया है।

हमले

लगातार बढ़ रहे यहूदियों पर हमले

सोलिमन ने रविवार को यहूदी प्रदर्शनकारियों पर मोलोटोव कॉकटेल (एक तरह का पेट्रोल बम) फेंका और एक अस्थायी फ्लेमथ्रोवर से उनको जलाने की कोशिश की थी। उसने 'फ्री फिलीस्तीन' का नारा लगाया था। इससे पहले वाशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय से बाहर निकल रहे इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों सारा और यारोन को गोली मार दी गई थी। इजरायल के तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास पर भी पेट्रोल बम फेंका गया था।

ट्विटर पोस्ट

आरोपी का वीडियो