चीन की कोरोना लहर से WHO प्रमुख चिंतित, कोविड वैक्सीनेशन तेज करने को कहा
चीन में फिर से पैर पसार रहे कोरोना वायरस की वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख डॉ टेड्रोस अधेनोम गैब्रेयेसस ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने बीजिंग से वैक्सीनेशन बढ़ाने और संबंधित जानकारी साझा करने को कहा। उन्होंने साप्ताहिक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा कि WHO चीन में गंभीर बीमारी के तेजी से उभरती स्थिति को देखते हुए बहुत चिंतित है। उन्होंने चीन से अपील की है कि वे बीमारी की गंभीरता, भर्ती मरीज व अन्य जानकारी साझा करे।
चीन का समर्थन जारी रहेगा- WHO प्रमुख
डॉ ग्रैबेयसस ने कहा कि देशभर में सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों के टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए WHO चीन का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी देखभाल और स्वास्थ्य प्रणाली की सुरक्षा के लिए अपना समर्थन जारी रखेंगे। बता दें कि चीन में रोजाना सामने आने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यहां लोगों के विरोध के बाद जीरो कोविड नीति हटा दी गई थी, जिससे संक्रमण तेजी से बढ़ा।