डोनाल्ड ट्रंप की हमास को अंतिम चेतावनी, कहा- बंधकों को रिहा करो वरना फिर छिड़ेगा युद्ध
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शनिवार तक सभी बंधक रिहा नहीं होते तो युद्धविराम समाप्त कर फिर युद्ध शुरू होगा।
उन्होंने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, "जहां तक मेरा सवाल है, अगर शनिवार रात 12 बजे तक सभी बंधकों को वापस नहीं लौटाया जाता है, तो मुझे लगता है कि यह उचित समय है, मैं कहूंगा इसे (युद्धविराम समझौता) रद्द कर दिया जाए और नरक शुरू हो जाए।"
चेतावनी
तबाही मच जाएगी- ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा, "मैं कहूंगा कि उन्हें शनिवार को 12 बजे तक वापस कर दिया जाना चाहिए। सभी को, थोड़े-थोड़े करके नहीं, दो-एक, तीन, चार और दो के हिसाब से नहीं, शनिवार को 12 बजे तक वापस कर दिया जाना चाहिए। अगर वे वापस नहीं किए गए, तो पूरी तबाही मच जाएगी।"
पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे। इस ट्रंप बोले, "आपको-हमास को पता चल जाएगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं।"
विवाद
ट्रंप ने क्यों दी चेतावनी?
19 जनवरी से लागू छह सप्ताह के गाजा युद्धविराम समझौते के तहत, हमास द्वारा शनिवार को फिलिस्तीनी कैदियों-बंदियों के बदले और अधिक बंधकों को रिहा किया जाना था, लेकिन उसने आदान-प्रदान स्थगित कर दिया।
फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास ने इजरायल पर युद्धविराम उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसके बाद ट्रंप ने हस्तक्षेप करते हुए चेतावनी दी।
उन्होंने अपने सहयोगी जॉर्डन और मिस्र को भी धमकी दी कि अगर वे फिलिस्तीनी शरणार्थियों को स्वीकार नहीं करते, तो उनकी सहायता रोकी जाएगी।