LOADING...
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की मुलाकात, लंच पर बुलाया
डोनाल्ड ट्रंप और असीम मुनीर की व्हाइट हाउस में मुलाकात

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की मुलाकात, लंच पर बुलाया

लेखन गजेंद्र
Jun 18, 2025
09:44 am

क्या है खबर?

इजरायल और ईरान में चल रही जंग के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने मुनीर को व्हाइट हाउस में दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया है। यह निजी लंच कैबिनेट रूम में होगा, जिसमें प्रेस को प्रवेश की अनुमति नहीं है। मुनीर अमेरिकी दौरे के दौरान विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से भी मिल सकते हैं।

दौरा

5 दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं मुनीर

मुनीर अमेरिका की 5 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं, जिसमें वे कथित तौर पर दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। यह दौरा व्हाइट हाउस के उन दावों के बीच हुआ है, जिसमें उसने पिछले हफ्ते खारिज किया था कि ट्रंप ने मुनीर को अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ पर सैन्य परेड के लिए आमंंत्रित किया है। सैन्य परेड 14 जून को हुई थी। इससे पहले मुनीर को आमंत्रित करने की खबरें आई थीं।

मुलाकात

क्या है मुलाकात के मायने?

इजरायल-ईरान युद्ध के बीच ट्रंप और मुनीर की मुलाकात ने पश्चिम एशिया में अनिश्चितिता को जन्म दिया है। अमेरिका समेत यूरोप ईरान के खिलाफ और इजरायल के साथ खड़ा है, जबकि पाकिस्तान समेत 21 इस्लामिक देश ईरान के समर्थन में हैं। मुनीर भी ईरान के मुखर समर्थक हैं। उन्होंने पिछले दिनों वाशिंगटन डीसी में ईरान के साथ पाकिस्तान की एकजुटता की पुष्टि की और संघर्ष के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई थी। ट्रंप इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं।

विरोध

मुनीर का वाशिंगटन में हो रहा विरोध

मुनीर को अमेरिका दौरे के दौरान वाशिंगटन में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उनका काफिला जब वाशिंगटन के फोर सीजन्स होटल में प्रवेश कर रहा था, तो वहां पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिकों ने "शर्म करो और आजाद पाकिस्तान" के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने मुनीर को "सामूहिक हत्यारा" कहा और बंदूक से लोकतंत्र को मारने वाला बताया।

ट्विटर पोस्ट

असीम मुनीर का काफिला