
भारत पर 27 अगस्त से लगेगा कुल 50 प्रतिशत टैरिफ, अमेरिका ने जारी किया नोटिस
क्या है खबर?
अमेरिका ने भारत पर 27 अगस्त से 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने से एक दिन पहले सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया है। नए शुल्क 27 अगस्त की रात 12:01 बजे से लागू होंगे। अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (CBP) के जरिए होमलैंड सुरक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि ये शुल्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 6 अगस्त को हस्ताक्षरित कार्यकारी आदेश को लागू करते हैं। 27 अगस्त से भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगना शुरू होगा।
टैरिफ
पहले लागू हो चुका है 25 प्रतिशत टैरिफ
अमेरिका का नया शुल्क नोटिस के साथ सूचीबद्ध भारतीय उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पर लागू होंगे। ये शुल्क उन सभी वस्तुओं पर लागू होंगे जो रात 12 बजे के बाद उपयोग के लिए पहुंचती हैं या समय सीमा के बाद गोदामों से बाहर निकाली जाती हैं। बता दें कि ट्रंप ने पहले 7 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू किया था। इसके बाद 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क 27 अगस्त से लगाने की घोषणा की थी।
आलोचना
भारत कर चुका है टैरिफ बढ़ाए जाने की आलोचना
भारत अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को "अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण" बता चुका है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस में कहा था कि भारत के लिए किसानों और छोटे उत्पादकों के हित सबसे जरूरी हैं। उन्होंने कहा था कि सरकार इन हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस पर कोई समझौता संभव नहीं है। भारतीय अधिकारियों ने भी कहा कि भारतीय कंपनियां अच्छा सौदा मिलने पर कहीं से तेल खरीद सकती हैं।
टैरिफ
अमेरिका को रूस ने दिया जवाब
अमेरिका रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत से नाराज है, जिसके चलते ट्रंप ने उस पर 50 प्रतिशत टैरिफ थोपा है। रूस भी अमेरिका के टैरिफ की कड़ी आलोचना कर चुका है। इस बीच रूस ने अमेरिकी टैरिफ और प्रतिबंधों को धता बताते हुए भारत को कच्चा तेल खरीदने पर 5 प्रतिशत छूट दी है। दोनों देशों ने 2030 तक 8,350 अरब रुपये व्यापार का लक्ष्य बनाया है।