अटलांटा से कोलंबिया जा रहे डेल्टा एयरलाइंस के विमान में भरा धुआं, आपातकालीन लैंडिंग कराई गई
क्या है खबर?
अमेरिका में विमान हादसों की खबरों का सिलसिला जारी है। अब डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान में उड़ान भरने के बाद धुआं भर गया, जिसके बाद उसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
फ्लाइट 876 ने सुबह हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दक्षिण कैरोलिना के कोलंबिया मेट्रोपॉलिटन हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। तभी 35 मिनट बाद विमान में धुआं भरने की जानकारी मिली और विमान को अटलांटा में वापस उतारा गया।
हादसा
विमान में सवार थे 99 लोग
हादसे के समय विमान में 94 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विमान का केबिन धुएं से भरा दिखाई दे रहा और यात्री मुंह में कपड़ा बांधे हैं।
अटलांटा में विमान को हवाई पट्टी पर उतारने के बाद स्लाइड लगाया गया और यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया।
घटना के बाद संघीय विमानन प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे का वीडियो
🚨 #BREAKING: Chaos at Atlanta Airport! 🤯
— In2ThinAir (@In2ThinAir) February 24, 2025
Delta passengers in a panic as they’re forced to flee down emergency slides after mysterious haze and smoke fill the plane at Hartsfield-Jackson International! 😱✈️ pic.twitter.com/T3tS7LxMEv
घटना
एक हफ्ते के अंदर डेल्टा एयरलाइंस के विमान में तीसरा हादसा
डेल्टा एयरलाइंस के विमान के साथ यह एक सप्ताह के अंदर तीसरी घटना हुई है।
इससे पहले शनिवार को एक डेल्टा विमान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के लिए रवाना हुआ था, लेकिन गैली में धुआं भरने के बाद उसे लॉस एंजिल्स वापस लाया गया था।
इससे पहले टोरंटो हवाई अड्डे पर पंखों में खराबी के कारण डेल्टा विमान पलट गया था, जिससे 21 लोग घायल हुए थे।घटना के समय विमान में 80 लोग सवार थे।