LOADING...
यमन के प्रवासी केंद्र पर अमेरिका का हवाई हमला, 68 की मौत
यमन में प्रवासी केंद्र पर अमेरिका का हमला (फाइल तस्वीर)

यमन के प्रवासी केंद्र पर अमेरिका का हवाई हमला, 68 की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 28, 2025
05:10 pm

क्या है खबर?

यमन में हूती से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने प्रवासी केंद्र पर भीषण बमबारी करके 68 लोगों की जान ले ली है और 47 से अधिक लोग घायल हैं। हमला हूती विद्रोहियों के गढ़ सादा प्रांत में किया गया है। बताया जा रहा है कि हमले के समय केंद्र में करीब 115 प्रवासी रह रहे थे। हूतियों के अल-मसिराह चैनल पर ग्राफिक फुटेज में मृतकों के शव दिखें हैं। हालांकि, पुष्टि नहीं हुई।

हमला

अमेरिका ने हमले से इंकार किया

मध्य पूर्व में सैन्य अभियानों के लिए जिम्मेदार अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने हाल के हमलों का कोई ब्यौरा नहीं दिया है। हालांकि, सेना का कहना है कि उसने मार्च के मध्य में यमन में 800 से अधिक हमले किये थे। अभियान में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका का यह भी कहना है कि वह हवाई हमले जारी रखेगा। उसने ईरान पर हूतियों को समर्थन देने का आरोप लगाया है।

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें