
यमन के प्रवासी केंद्र पर अमेरिका का हवाई हमला, 68 की मौत
क्या है खबर?
यमन में हूती से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने प्रवासी केंद्र पर भीषण बमबारी करके 68 लोगों की जान ले ली है और 47 से अधिक लोग घायल हैं।
हमला हूती विद्रोहियों के गढ़ सादा प्रांत में किया गया है। बताया जा रहा है कि हमले के समय केंद्र में करीब 115 प्रवासी रह रहे थे।
हूतियों के अल-मसिराह चैनल पर ग्राफिक फुटेज में मृतकों के शव दिखें हैं। हालांकि, पुष्टि नहीं हुई।
हमला
अमेरिका ने हमले से इंकार किया
मध्य पूर्व में सैन्य अभियानों के लिए जिम्मेदार अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने हाल के हमलों का कोई ब्यौरा नहीं दिया है।
हालांकि, सेना का कहना है कि उसने मार्च के मध्य में यमन में 800 से अधिक हमले किये थे। अभियान में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका का यह भी कहना है कि वह हवाई हमले जारी रखेगा। उसने ईरान पर हूतियों को समर्थन देने का आरोप लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें
🇾🇪/🇺🇸‼️#US War Crimes in #Yemen:
— IWN (@A7_Mirza) April 28, 2025
US strikes on a prison in Saada which serves as a shelter for African migrants murdered 68 people;
US strikes on residential areas in Sanaa province murdered 8 civilians, including women and children. pic.twitter.com/fjcYGFN5WM