यूक्रेन ने रूस पर किया सबसे बड़ा हमला, मास्को पर दागे 34 ड्रोन
यूक्रेन ने रविवार को रूस की राजधानी मास्को पर 34 ड्रोन दागकर हमला किया। यह 2022 के बाद रूस की राजधानी पर किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इन हमलों के कारण मास्को के 2 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। इधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 3 घंटे में पश्चिमी रूस के अन्य क्षेत्रों में 20 से अधिक ड्रोन नष्ट किए गए हैं। इन हमलों में बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
ड्रोन हमले में किसी नुकसान या हताहत की खबर नहीं
मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने टेलीग्राम पर कहा, "रामेंस्कोये और कोलोमेन्स्की जिलों तथा डोमोडेडोवो शहर में 12 ड्रोन नष्ट कर दिए गए। मलबा गिरने वाले स्थान पर कोई क्षति या हताहत नहीं हुआ है।" रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी रोसावियात्सिया ने टेलीग्राम पर कहा, "नागरिक विमानों की उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डोमोडेडोवो और ज़ुकोवो हवाई अड्डों के संचालन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान करीब 36 उड़ानों को डायवर्ट किया गया।"
रूसी वायु रक्षा इकाइयों ने 20 ड्रोन नष्ट किए
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी वायु रक्षा इकाइयों ने यूक्रेन के हमला करने का प्रयास विफल कर दिया है। इस दौरान कम से कम 20 ड्रोन को नष्ट कर दिया। क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन हमलों में रूस के कलुगा और ब्रायंस्क क्षेत्रों में कई गैर-आवासीय इमारतों में आग भी लगी थी। इधर, यूक्रेन ने कहा कि रूस ने रात भर में उस पर रिकॉर्ड 145 ड्रोन दागे थे, जिसमें से 62 नष्ट कर दिए।