रूस में अमेरिका के 9/11 जैसा हमला, यूक्रेनी ड्रोन सारातोव में बहुमंजिला इमारत से टकराया
रूस और यूक्रेन के बीच एक बार फिर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला शुरू हो गया है। रूस के बाद यूक्रेन ने भी जवाबी हमला किया है। सोशल मीडिया पर सामने आ रही वीडियो में रूस के सारातोव में बहुमंजिला इमारत से एक ड्रोन टकराते नजर आ रहा है, जिससे अमेरिका में 9/11 में वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर हमले की याद ताजा हो गई। सारातोव में यह आवासीय इमारत 38 मंजिला है। हमले में 4 नागरिक घायल हुए हैं।
दोनों देशों में अलर्ट जारी
यूक्रेन के हमले के बाद रूस के सारातोव हवाई अड्डे पर उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा यूक्रेनी सीमा से 900 किलोमीटर दूर सारातोव में 9 ड्रोनों को रोका गया है। हमलों को देखते हुए सारातोव और एंगेल्स में आपातकालीन सेवाएं भेजी गई हैं। एंगेल्स रूस का रणनीतिक सैन्य बमवर्षक बेस है। यहां पहले भी यूक्रेन हमला कर चुका है। बता दें, यूक्रेन हमले से पहले रूस ने कीव में कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे।