रूस के हवाई अड्डे पर ड्रोन हमला, सेना के 4 विमान तबाह किए; यूक्रेन पर आरोप
क्या है खबर?
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से चल रहा युद्ध जारी है। बुधवार को खबर आई है कि रूस के उत्तर पश्चिमी शहर पेस्कोफ के हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला किया गया।
पेस्कोफ प्रांत के गवर्नर मिखाइल वेदरनिकोव ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि रूसी सेना ड्रोन्स को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। इस हमले में रूसी सेना के 4 विमान तबाह हुए।
हमला
रूस ने यूक्रेन को ठहराया गया जिम्मेदार
रूस की ओर से ड्रोन हमले का जिम्मेदार यूक्रेन को बताया गया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन के ड्रोन ने 5 प्रांतों में हमला किया।
रूसी सेना ने ओरयोल, ब्रियांस्क, र्याजान और कुलुगा प्रांत में ड्रोन को मार गिराया, लेकिन पेस्कोफ प्रांत में ड्रोन हवाई अड्डे पर हमला करने में कामयाब हो गए।
बताया जा रहा है कि हमला रातभर जारी रहा। हमले में 4 IL-76 सैन्य परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
सावधानी
सभी उड़ानें रद्द की गईं, एयरस्पेस बंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेस्कोफ हवाई अड्डे से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। एयरस्पेस को भी बंद किया गया है। प्रांत के गर्वनर हमले से हुए नुकसान का मुआयना कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ड्रोन से करीब 12 हमले किए गए। जिस पेस्कोफ हवाई अड्डे पर हमला किया गया, वह एस्टोनिया और लातविया देशों के करीब है। ये दोनों देश NATO के सदस्य हैं।