Page Loader
यूक्रेन ने रूसी शहर इजेव्स्क पर घातक ड्रोन हमला किया; 3 की मौत, 45 घायल
यूक्रेन ने ड्रोन से रूस के ड्रोन बनाने वाले संयंत्र को निशाना बनाया (तस्वीर: एक्स/@JayinKyiv)

यूक्रेन ने रूसी शहर इजेव्स्क पर घातक ड्रोन हमला किया; 3 की मौत, 45 घायल

लेखन गजेंद्र
Jul 02, 2025
02:00 pm

क्या है खबर?

यूक्रेन ने एक बार फिर घातक ड्रोन से रूसी शहर इजेव्स्क पर हमला किया है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हुए हैं। रूसी अधिकारियों ने बताया कि इजेव्स्क, फ्रंटलाइन से 1,000 किलोमीटर से अधिक दूर है, जिसमें हथियार उत्पादन की सुविधाएं हैं। यहां हमलावर ड्रोन और विश्व प्रसिद्ध कलाश्निकोव राइफल बनाने वाली फैक्ट्रियां हैं। यूक्रेन ने यहां हमला कर रूस के ड्रोन निर्माता को निशाना बनाया और आक्रामक क्षमता को बाधित किया।

युद्ध

यूक्रेन का रूस पर अब तक का गहरा हमला

BBC के मुताबिक, यूक्रेनी ड्रोनों ने कुपोल इलेक्ट्रोमैकेनिकल संयंत्र को निशाना बनाया, जहां सतह से हवा में मार करने वाली टोर मिसाइल प्रणाली और रडार स्टेशन तैयार होता है। संयंत्र ओसा वायु रक्षा प्रणाली के उत्पादन में विशेषज्ञता रखता है और यह कई ड्रोन बना चुका है। नवंबर 2024 के बाद से कुपोल फैक्ट्री पर यह दूसरा यूक्रेनी ड्रोन हमला है। गवर्नर अलेक्सांद्र ब्रेचलोव ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जानकारी दे दी है, जिसके बाद आपातकाल घोषित है।

ट्विटर पोस्ट

ड्रोन हमले का दृश्य