बांग्लादेश में बालासोर जैसी दुर्घटना, 2 ट्रेनें आपस में टकराईं; 16 की मौत
बांग्लादेश में 2 ट्रेनों की टक्कर की खबर आ रही है। इस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है और करीब 100 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा राजधानी ढाका से करीब 80 किलोमीटर दूर भैरब में हुआ है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। कई यात्री अभी भी फंसे हुए हैं और कई घायलों की हालत गंभीर है। इस वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
कैसे हुआ हादसा?
बांग्लादेश के अखबार दे डेली स्टार के मुताबिक, आज (23 अक्टूबर) दोपहर करीब 3:30 बजे चट्टोग्राम जा रही एक मालगाड़ी ढाका जा रही ईगारोसिंधुर एक्सप्रेस से टकरा गई। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के मीडिया विंग के उप सहायक निदेशक प्रधान सरकार ने कहा कि मलबे से 15 शव बरामद किए गए हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव अभियान जारी है।
राहत और बचाव कार्य जारी
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हादसे के बाद पुलिस अधिकारी और अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव अभियान जारी है। स्थानीय निवासी भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। बांग्लादेश रेलवे के पूर्वी खंड के महाप्रबंधक नजमुल इस्लाम ने कहा, "एक दुर्घटना हुई है, जिसमें लोग हताहत हुए। पुलिस और अग्निशमन सेवा मौके पर है। ढाका से एक बचाव ट्रेन भी रवाना हो गई है।"
सिग्नल की अनदेखी से हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा सिग्नल की अनदेखी से हुआ है। इस्लाम ने द डेली स्टार से इस की पुष्टि की है। एक अन्य अधिकारी ने कहा, "एगरोसिंधुर एक्सप्रेस भैरब स्टेशन पर रुकी थी। ये करीब 3:30 बजे ढाका लाइन पर जाने के लिए स्टेशन से निकली। इससे पहले कि ट्रेन लाइन से पूरी तरह बाहर होती, मालगाड़ी सिग्नल से आगे निकल गई और एगारोसिंधुर एक्सप्रेस के पिछले 3 डिब्बों में टकरा गई।"
ओडिशा के बालासोर में हुई थी इसी तरह की दुर्घटना
2 जून, 2023 को ओडिशा के बालासोर में भी इसी तरह का हादसा हुआ था। तब एक के बाद एक 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई थीं। इस दुर्घटना में 297 लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 से ज्यादा घायल हुए थे। इस हादसे की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रही है, जिसने 3 रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया है। हाल ही में रेलवे ने 28 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार भी किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
बांग्लादेश में आए दिन रेल दुर्घटना होती रहती है। पिछले साल जुलाई में एक बस ट्रेन से टकरा गई थी। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। नवंबर, 2019 में ब्राह्मणबाड़िया जिले में 2 ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी और 58 घायल हुए थे। विशेषज्ञ इन हादसों के पीछे सिग्नलिंग में गड़बड़ी या लापरवाही, स्टाफ की कमी, पुरानी पटरियों और जर्जर बुनियादी ढांचे को वजह बताते हैं।