
डोनाल्ड ट्रंप को 7 साल पुराने मामले में क्यों सता रहा है गिरफ्तारी का डर?
क्या है खबर?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद की गिरफ्तारी को लेकर आशंका जाहिर की है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया है कि उन्हें 21 मार्च को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने अपने समर्थकों से गिरफ्तारी के विरोध में एकजुट होने का भी आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि मैनहेट्टन के अभियोजक उनके खिलाफ कुछ महिलाओं को भुगतान किए गए धन को लेकर जांच कर रहे हैं। इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होनी है।
दावा
ट्रंप ने क्या दावा किया है?
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ' पर एक पोस्ट में अपनी गिरफ्तारी को लेकर दावा किया है।
उन्होंने लिखा है कि मैनहेट्टन जिला अभियोजक के कार्यालय से उन्हें गुप्त जानकारी मिली है कि उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि, ट्रंप ने ये नहीं बताया कि उन्हें ये जानकारी कैसे मिली।
इस मामले पर मैनहेट्टन जिला अभियोजक के प्रवक्ता ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
आरोप
पॉर्न स्टार को पैसे देने का है आरोप
यह मामला पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ ट्रंप के अफेयर से जुड़ा है। 2016 में ट्रंप पर आरोप लगे थे कि उनका डेनियल्स के साथ अफेयर है, जिसे छुपाने के लिए डेनियल्स को पैसे दिए गए।
डेनियल्स ने कहा था कि ट्रंप के वकील ने उन्हें 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले चुप रहने के लिए एक करोड़ से अधिक रकम दी थी।
हालांकि, ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए राजनीति से प्रेरित बताया था।
गवाही
20 मार्च को कोर्ट के सामने पेश होगा गवाह
इस मामले में 20 मार्च को कोर्ट के सामने एक गवाह की पेशी होनी है। हालांकि, ये पता नहीं है कि ये आखिरी गवाही होगी या इसके बाद और गवाहों के बयान लिए जाएंगे।
वहीं, ट्रंप के वकीलों की टीम ने हर संभावित फैसले को लेकर तैयारियां की हैं। वकील सजा होने की दशा में आत्मसमर्पण से लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराने से जुड़े पहलुओं पर विचार कर रहे हैं।
ट्रंप
आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे ट्रंप
अब तक अमेरिका के किसी भी वर्तमान या पूर्व राष्ट्रपति ने आपराधिक आरोपों का सामना नहीं किया है।
अगर ट्रंप इस मामले में दोषी ठहराए गए, तो वे किसी भी आपराधिक मामले में दोषी ठहराए गए पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।
मामले की संवेदनशीलता और ट्रंप की समर्थकों से अपील के बाद कानूनी एजेंसियां हफ्ते भर से सुरक्षा तैयारियों को लेकर बैठक कर रही हैं। सुनवाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।