Page Loader
पाकिस्तान: क्रैश हुए PIA के विमान के मलबे से मिले तीन करोड़ रुपये, चौंक गए अधिकारी

पाकिस्तान: क्रैश हुए PIA के विमान के मलबे से मिले तीन करोड़ रुपये, चौंक गए अधिकारी

May 29, 2020
04:19 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान में गत शुक्रवार को जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ही क्रैश हुए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के विमान के मलबे से शुक्रवार को अधिकारियों को तीन करोड़ रुपये नकद मिले। इतनी भारी संख्या में नकदी देखकर सभी अधिकारी चौंक गए और विमान में इतनी संख्या में रुपये मिलना बड़ी बात है। जांच टीम टीम अब रुपयों के मालिक का पता लगाने में जुटी है। बता दें कि इस दुर्घटना में 97 लोगों की मौत हुई थी।

बयान

मलबे में नकदी मिलना सुरक्षा व्यवस्था में चूक की ओर करता है इशारा

PIA के अधिकारी ने बताया कि बचाव अधिकारियों को विमान मलबे से विभिन्न देशों के लगभग तीन करोड़ रुपये मिले हैं जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। उन्होंने बताया कि मलबे में दो बैग मिले हैं जिनसे ये राशि बरामद की गई है। विमान के मलबे में इतनी भारी संख्या में नकदी मिलना हवाई अड्डे की सुरक्षा और सामान के स्कैनर करने वाले कर्मचारियों की चूक की ओर इशारा करता है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

पहचान

शव और सामान की करवाई जा रही है पहचान

PIA के अधिकारी ने बताया कि शवों और उनके सामान की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पहचान के बाद शव और सामान उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में नकदी किस यात्री की है, ये भी पता लग सकता है। उन्होंने बताया कि 47 शव और उनके सामान की पहचान कर ली गई है। इसी प्रकार पहचान नहीं होने पर अब 43 अन्य शवों को दफनाने के लिए प्रशासन के सुपुर्द कर दिए गए हैं।

वॉइस रिकॉर्डर

विदेशी विशेषज्ञों ने कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर ढूंढ़ा

PIA के अधिकारी ने बताया कि विदेशी विशेषज्ञों के एक दल ने विमान के मलबे से कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर को खोज निकाला है। यह हादसा देश के इतिहास में सबसे भयावह हवाई दुर्घटनाओं में से एक है। विदेशी विशेषज्ञों के 11 सदस्यीय दल ने घटनास्थल का दौरा किया और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर खोज निकाला जो विमान दुघर्टना की जांच में एक महत्वपूर्ण साक्ष्य होगा। इस दल में एयरबस कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

जानकारी

क्या होता है कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर?

कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर ऐसा उपकरण होता है जो पायलट के हेंडसेट के माइक्रोफोन तथा ईयरफोन के ऑडियो संकेतों को रिकॉर्ड करता है और उन्हें सुरक्षित रखता है। यह रिकॉर्डर किसी भी विमान हादसों की जांच में बेहद मददगार साबित होता है।

जांच रिपोर्ट

22 जून को संसद में पेश की जाएगी जांच रिपोर्ट

पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने बताया कि विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 22 जून को संसद में पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बैठक के दौरान इस तरह की जांच में विलंब को लेकर नाराजगी जताई है और जांच शीघ्र करने और इसके निष्कर्षों को लोगों से साझा करने के आदेश दिये हैं। ऐसे में प्रारंभिक रिपोर्ट 22 जून तक संसद में पेश करने का निर्णय किया गया है।

हादसा

विमान हादसे में गई थी 97 लोगों की जान

पिछले शुक्रवार को लाहौर से कराची जा रहा PIA का विमान जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास क्रैश हो गया था। इसमें विमान चालक दल सहित 97 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग चमत्कारिक रूप से बच गए थे। इससे पहले पाकिस्तान में ऐसी दुर्घटना 7 दिसंबर, 2016 को हुई थी, जिसमें चित्राल से इस्लामाबाद जाने वाला एक PIA TR-42 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें चालक दल सहित सभी 48 यात्रियों की मौत हो गई थी।