Page Loader
सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ने की खबरें, राजधानी दमिश्क में घुसे विद्रोही
विद्रोही लड़ाके सीरिया की राजधानी दमिश्क में प्रवेश कर चुके हैं

सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ने की खबरें, राजधानी दमिश्क में घुसे विद्रोही

लेखन आबिद खान
Dec 08, 2024
11:22 am

क्या है खबर?

सीरिया में विद्रोही गुटों को चंद दिनों के भीतर ही बड़ी कामयाबी मिली है। विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम (HTS) के लड़ाकों ने राजधानी दमिश्क में दाखिल होना शुरू कर दिया है। यहां के जेल से भी कैदियों को रिहा करने की खबरें हैं। इस बीच दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद एक विमान के जरिए देश छोड़कर किसी अज्ञात जगह चले गए हैं। विद्रोही गुटों ने भी कहा कि राष्ट्रपति भाग गए हैं।

बयान

विद्रोही बोले- सीरिया अब आजाद

HTS ने टेलीग्राम मैसेज में लिखा कि 'तानाशाह' राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं और सीरिया अब 'आजाद' हो गया है। समूह ने लिखा, "ये एक नया सीरिया होगा जहां, हर कोई शांति से रह सकेगा और न्याय का शासन रहेगा। एक काले अध्याय का अंत हो गया है और नई शुरुआत हो रही है। बीते 5 दशकों से असद की सत्ता के कारण विस्थापित हुए लोग या जिन्हें कैद कर रखा था, वे वापिस आ सकते हैं।"

नया इलाका

अब इस इलाके की ओर बढ़ रहे विद्रोही

विद्रोहियों ने कहा है कि उसके लड़ाके अब पश्चिमी डेयर एज-जोर ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं। कुर्द-प्रभुत्व वाला ये इलाका अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (SDF) के नियंत्रण में है। इस इलाके में लगभग 900 अमेरिकी सैनिक भी तैनात हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विद्रोही शहर की ओर बढ़ रहे हैं या अमेरिकी सैनिकों की तैनाती वाले नदी के इलाके की ओर। यहां विद्रोही गुटों का अमेरिकी सैनिकों से भिड़ने का अंदेशा है।

राष्ट्रपति

कहां है राष्ट्रपति बशर अल-असद? 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने 2 सीरियाई अधिकारियों के हवाले से बताया है कि राष्ट्रपति दमिश्क से विमान के जरिए किसी अज्ञात जगह चले गए हैं। जिस वक्त विपक्षी लड़ाके दमिश्क में दाखिल हुए उसी वक्त सीरिया के हवाई क्षेत्र से एक विमान निकलता हुआ रिकॉर्ड हुआ है। ये एक इल्यूशिन76 विमान था, जिसका नंबर एयर 9218 था। दमिश्क हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला ये आखिरी विमान था। हालांकि, होम्स शहर के ऊपर से ये रडार से गायब हो गया।

ट्विटर पोस्ट

सीरिया की सड़कों पर जश्न मनाते स्थानीय लोग

बयान

HTS प्रमुख जुलानी ने की लड़ाकों से ये अपील

HTS समूह के प्रमुख अबू मोहम्मद अल-जुलानी ने लड़ाकों से अपील की है कि वे लोगों के साथ विनम्र और सौम्य व्यवहार करें। उन्होंने कहा, "सार्वजनिक संस्थानों और संपत्तियों की रक्षा करें। वे सीरियाई लोगों के स्वामित्व में हैं और आप उनके रक्षक हैं।" विद्रोहियों ने कहा है कि सार्वजनिक संस्थानों की बागडोर अब प्रधानमंत्री संभालेंगे और सैन्य बलों के दमिश्क में स्थित सार्वजनिक संस्थानों के करीब जाने पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।

विद्रोही 

कौन है हमला करने वाले विद्रोही? 

इस अभियान का नेतृत्व मुख्य तौर पर HTS कर रहा है। ये अलकायदा से जुड़ा एक आतंकी समूह है, जिसका नेतृत्व अबू मोहम्मद अल-जुलानी करता है। जुलानी अल-कायदा का सदस्य रह चुका है। बीते कुछ सालों में HTS ने खुद को नया नाम देकर अपनी छवि सुधारने का प्रयास किया है। अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र (UN) ने HTS को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है, लेकिन संगठन अपने आतंकी संबंधों को नकारता रहा है।