सूडान: सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष में लगभग 200 की मौत, भारतीयों को संदेश
सूडान में सत्ता को लेकर सेना और अर्धसैनिक के बीच चल रहा संघर्ष जारी है और इसमें अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,800 से अधिक घायल हुए हैं। सूडान में भारतीय दूतावास ने वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी और शांत रहने को कहा है। संघर्ष के दौरान वहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और दवाओं और भोजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही।
लड़ाई में नहीं आई कोई कमी
सूडान की राजधानी खार्तूम में हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। भारतीय दूतावास ने कहा कि लड़ाई में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे जहां हैं, वहीं रहें। हिंसा में एक भारतीय नागरिक की मौत हो चुकी है। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर दुख जताया था और बताया था कि भारत घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। बता दें कि सूडान में करीब 4,000 भारतीय रहते हैं।