दक्षिण कोरिया: लड़ाकू विमानों के प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान चूक, अपने ही लोगों पर गिराए बम
क्या है खबर?
दक्षिण कोरिया में वायुसेना के एक सैन्य अभियान के दौरान बड़ी चूक हो गई, जिसमें उनके लड़ाकू विमानों ने गलती से अपने ही नागरिकों पर बम बरसा दिए।
घटना की जानकारी वायुसेना के अधिकारियों ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान लड़ाकू विमानों ने गलती से 8 बम गलत जगह गिरा दिए, जिससे कई नागरिक घायल हुए हैं।
अभ्यास में वायुसेना के KF-16 विमान से 8 MK-82 सामान्य प्रयोजन बम निर्धारित फायरिंग रेंज के बाहर गिरे थे।
घटना
वायुसेना ने खेद जताया और जांच शुरू की
घटना पोचियोन में हुई है, जो परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया के साथ लगती भारी सुरक्षा वाली सीमा से करीब 25 किलोमीटर दक्षिण में है।
वायुसेना ने एक बयान में कहा कि वह बमों के अनजाने में छोड़े जाने पर गहरा खेद व्यक्त करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप नागरिक हताहत हुए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।
अभियान
वायुसेना और थल सेना का चल रहा था संयुक्त अभ्यास
वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमान अमेरिका के साथ वायुसेना और थल सेना दोनों के संयुक्त लाइव-फायर अभ्यास में भाग ले रहा था।
बताया जा रहा है कि बम गिरने से एक चर्च भवन और 2 घर के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें काफी नुकसान हुआ है। दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक असर दिखा है।
बता दें, अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में हजारों सैनिक तैनात कर रखे हैं, जो प्योंगयांग से सियोल की सुरक्षा करते हैं।