दक्षिण कोरिया: शख्स ने 1,000 से ज्यादा कुत्तों को भूखा मारा, लगा लाशों का ढेर
दक्षिण कोरिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति पर 1,000 से ज्यादा कुत्तों को भूखा मारने का आरोप लगा है। आरोपी ने कोरियाई पुलिस की पूछताछ में छोड़े गए पालतू कुत्तों को अपने साथ ले जाने और उन्हें मरने तक भूखा रखने की बात कबूल कर ली है। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुत्तों के मालिकों ने आरोपी को इस कार्य के लिए भुगतान भी किया था।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना ग्योंगगी प्रांत के यांगप्योंग की है। एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक जगह पर कुत्तों की सड़ी-गली लाशों का ढेर लगा हुआ है। इसके अलावा कुछ भूख-प्यासे कुत्ते पिंजरों में बंद हैं और उनकी हालात बहुत खराब है। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर घटना का खुलासा हुआ। इन पालतू कुत्तों को उनके मालिकों ने आरोपी को सौंपा था, ताकि वह दोबारा उनके पास वापस न लौट पाएं।
पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने बताया, मालिकों ने क्यों आरोपी के पास छोड़े कुत्ते
पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अधिकांश कुत्तों के मालिकों ने प्रजनन न होने पर उनका परित्याग किया था और वो व्यवसायिक उपयोग के लिए बेकार हो चुके थे। इसी कारण उन्हें आरोपी को सौंपा गया था। उन्होंने बताया कि साल 2020 से आरोपी को कुत्तों की देखभाल करने के लिए प्रति कुत्ते के लिए 10,000 वोन (622 रुपये) का भुगतान किया जाता था, लेकिन उसने बस कुत्तों को बंद करके रखा।
दक्षिण कोरिया में है सख्त पशु संरक्षण कानून
दक्षिण कोरिया में सख्त पशु संरक्षण कानून लागू हैं। जहां किसी जानवर के साथ क्रूरता करने, उसके पालन-पोषण में असफल होने या उसे जान से मारने पर 3 साल तक की कैद का प्रावधान है। इसके अलावा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दोषियों पर 30 लाख वोन (लगभग 1.87 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। देश में सख्त पशु संरक्षण कानून लागू होने के बाद भी यहां पशु क्रूरता के मामलों में वृद्धि हो रही है।
पिछले 9 सालों में बढ़ी पशु दुर्व्यवहार की घटनाएं
रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में 2010 और 2019 के बीच के 9 सालों में पशुओं के खिलाफ क्रूरता की 845 घटनाएं सामने आईं और पालतू जानवरों को छोड़ने के भी करीब 40,000 मामले रिकॉर्ड हुए। मौजूदा मामले में पशु अधिकार कार्यकर्ता मौके से 4 कुत्तों को बचाने में कामयाब रहे हैं, जिनका पशु क्लीनिक में इलाज चल रहा है। इन कुत्तों में से 2 की हालात गंभीर बताई जा रही है और सभी कुत्ते कुषोषण के शिकार हैं।