
अमेरिका: अब राजधानी वॉशिंगटन DC में हुई गोलीबारी; पुलिस अधिकारी समेत कई घायल, नाबालिग की मौत
क्या है खबर?
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और इस बार देश की राजधानी वॉशिंगटन DC में गोलीबारी हुई है।
इस घटना में तीन नागरिकों और एक पुलिस अधिकारी को गोली लगी। घायलों में शामिल एक नाबालिग की मौत की खबर भी है।
गोलीबारी करने वाले आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गोलीबारी में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद नहीं किया जा सका है।
घटना
जूनटींथ म्यूजिक कॉन्सर्ट के स्थल के पास हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी की ये घटना जूनटींथ म्यूजिक कॉन्सर्ट के स्थल के पास हुई। इसे 'मोईचेला' कॉन्सर्ट के नाम से भी जाना जाता है।
पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर गोलीबारी हुई, वहां कई स्टोर, रेस्टोरेंट्स और बार आदि मौजूद हैं।
गोलीबारी में एक नाबालिग और एक पुलिस अधिकारी समेत कुल चार लोगों को गोली लगी। पुलिस अधिकारी और अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है, वहीं नाबालिग की मौत हो गई है।
गोलीबारी
अमेरिका में आए दिन हो रही गोलीबारी की घटनाएं
बता दें कि अमेरिका में हर आए दिन गोलीबारी की ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। महीने की शुरूआत में तीन शहरों में हुई गोलीबारी की घटना में नौ लोग की मौत हो गई थी। ये घटनाएं फिलाडेल्फिया, चैट्टानूगा और मिशिगन में हुईं।
इससे पहले टेक्सास के उवाल्डे के एक स्कूल में एक 18 साल के युवक ने गोलीबारी कर 21 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें अधिकांश बच्चे थे।
गन कल्चर
गन कल्चर के खिलाफ कानून बनाने की मांग हुई तेज
इन घटनाओं के कारण अमेरिका में गन कल्चर के खिलाफ मुहिम भी तेज हो गई है औ सरकार पर गन कल्चर पर कड़े कदम उठाने का दबाव बढ़ रहा है।
गन कल्चर सेफ्टी को लेकर काम करने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था ने कहा कि अमेरिका में इस वर्ष गोलीबारी की करीब 240 बड़ी घटना हुई हैं।
इसमें बड़ी घटनाएं उन घटनाओं को माना गया है जिनमें बंदूकधारी को छोड़कर कम से कम चार लोगों की मौत हुई।
अपील
बाइडन की गन लॉबी के खिलाफ खड़े होने की अपील
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी लोगों से राजनीतिक तौर पर मजबूत गन लॉबी के खिलाफ खड़े होने की अपील की थी।
उन्होंने कहा, "अब इस पीड़ा को कार्रवाई में बदलना होगा। हर माता-पिता और नागरिक को इस देश के हर निर्वाचित अधिकारी को स्पष्ट करना होगा कि अब कदम उठाने का समय आ गया है।" उन्होंने कहा, "हम बहुत कुछ कर सकते हैं और हमें करना होगा।"