शमीमा बेगम को नहीं मिलेगी ब्रिटिश नागरिकता, ISIS में शामिल होने के लिए छोड़ा था देश
क्या है खबर?
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) में शामिल होने के लिए ब्रिटेन से भागकर गई शमीमा बेगम को ब्रिटेन की नागरिकता नहीं मिलेगी। ब्रिटेन के एक कोर्ट ने आज इस संबंध में फैसला सुनाया है।
बता दें कि शमीमा ने छोटी उम्र में ही ब्रिटेन से भागकर ISIS के एक सदस्य से शादी कर ली थी, जिसके बाद उनकी ब्रिटेन की नागरिकता छीन ली गई थी।
बाद में शमीमा ने नागरिकता वापस लेने के लिए कोर्ट का रुख किया था।
अपील
शमीमा ने कोर्ट में दायर की थी अपील
पिछले साल 24 अक्टूबर में शमीमा ने नागरिकता वापस लेने के लिए ब्रिटेन की एक कोर्ट में अपील की थी।
शमीमा ने कहा था कि वो अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि तस्करी करके सीरिया भेज दी गई थी।
शमीमा के वकीलों ने कहा था कि यह पता लगाना ब्रिटेन सरकार की जिम्मेदारी है कि उसका कोई नागरिक सीरिया कैसे पहुंच गया और नागरिकता रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
कोर्ट
कोर्ट ने क्या कहा?
फैसला सुनाते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "यह तर्क दिया जा सकता है कि बेगम के मामले में निर्णय 'कठोर' है और वे अपने दुर्भाग्य की लेखिका खुद हैं, लेकिन कोर्ट का काम किसी भी दृष्टिकोण से सहमत या असहमत होना नहीं है। हमारा कार्य यह आंकलन करना है कि क्या नागरिकता छीने जाने का निर्णय गैरकानूनी था? हमने निष्कर्ष निकाला है कि यह (गैरकानूनी) नहीं था और अपील खारिज की जाती है।"
ब्रिटेन
2015 में ब्रिटेन से भागी थी शमीमा
शमीमा 2015 में अपनी 2 दोस्तों के साथ ब्रिटेन से भागकर सीरिया पहुंच गई थी। तब उनकी उम्र 15 साल थी।
बाद में उन्होंने ISIS के एक लड़ाके से शादी कर ली थी, जिससे उन्हें 3 बच्चे भी हुए थे, लेकिन कोई भी जिंदा नहीं बच सका।
2019 में ISIS के खात्मे के बाद शमीमा को हजारों लोगों के साथ सीरिया के एक शिविर में भेज दिया गया था। फिलहाल वो शिविर में ही है।
सुरक्षा
ब्रिटेन ने बताया था सुरक्षा के लिए खतरा
फरवरी, 2019 में ब्रिटेन के तत्कालीन आंतरिक मंत्री साजिद जाविद ने शमीमा को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति खतरा मानते हुए उनकी ब्रिटिश नागरिकता रद्द कर दी थी।
सरकार ने कहा था कि शमीमा के इतने समय तक आतंकियों के पास रहने के चलते खतरा पैदा हो सकता है और उनका इस्तेमाल जासूसी के लिए भी किया जा सकता है।
शमीमा ने इसके खिलाफ विशेष आव्रजन अपील आयोग (SIAC) में अपील दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।
शमीमा
कौन है शमीमा बेगम?
शमीमा का जन्म 25 अगस्त, 1999 को ब्रिटेन में हुआ था। उनके माता-पिता बांग्लादेशी मूल के थे।
शमीमा ब्रिटेन में ही पढ़ाई कर रही थीं। इसी दौरान वे सोशल मीडिया के जरिए वे ISIS से जुड़े लोगों के संपर्क में आ गईं और तुर्की के रास्ते सीरिया चली गईं।
सीरिया पहुंचने के 10 दिन बाद ही उन्होंने डच नागरिक यागो रिएडिज्क से शादी कर ली। 2019 में पहली बार शमीमा की तस्वीर सामने आई थी।