Page Loader
कतर: FIFA फुटबॉल विश्व कप में 48 घंटे में दूसरे पत्रकार की संदिग्ध मौत
फीफा विश्व कप में 48 घंटे में दूसरे पत्रकार की संदिग्ध मौत (तस्वीरः ट्वीटर/@monicagrayley)

कतर: FIFA फुटबॉल विश्व कप में 48 घंटे में दूसरे पत्रकार की संदिग्ध मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 13, 2022
04:08 pm

क्या है खबर?

कतर में चल रहे FIFA विश्व कप 2022 में अमेरिकी पत्रकार ग्रांट व्हाल की मौत के 48 घंटे के अंदर एक अन्य पत्रकार की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। दूसरे पत्रकार कतर के टीवी चैनल अल कास में बतौर फोटो जर्नलिस्ट काम करने वाले खालिद अल-मिस्लाम हैं। उनकी मौत शनिवार को हुई, जिसके कारणों का अभी पता नहीं चला है। खालिद की मौत की जानकारी ONU NEWS पोर्तुगीज की चीफ एडिटर मोनिका ग्रेलेय ने ट्वीट कर साझा की।

विवाद

आयोजन को लेकर शुरू से विवादों में रहा कतर

बता दें कि ग्रांट की मौत पर उनके भाई एरिक ने आयोजनकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। उनका कहना था कि ग्रांट ने उनके कहने पर समलैंगिक समुदाय के समर्थन में रेनबो टी-शर्ट पहनी थी, जिसके लिए उन्हें हिरासत में लिया गया था। कतर में LGBTQ समुदाय का समर्थन अपराध है। इससे पहले विश्व कप की तैयारियों के दौरान कतर में एशिया मूल के 65 प्रतिशत मजदूरों की मौत की खबर आ चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

ट्वीट कर दी खालिद अल-मिस्लाम की मौत की जानकारी