क्या सऊदी अरब के युवराज ने किया दुनिया के सबसे अमीर आदमी का फोन हैक?
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के व्हाट्सऐप मैसेज के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस का फोन हैक होने का मामला सामने आया है। मैसेज के बाद उनके फोन से बड़ी मात्रा में डाटा चोरी हुआ था। इस घटना के बाद ही एक पत्रिका ने बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी के बीच तलाक के लिए बेजोस और पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सांचेज के अफेयर को जिम्मेदार बताया था।
बिन सलमान ने बेजोस को भेजी थी वीडियो फाइल
'द गार्डियन' अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिन सलमान के निजी व्हाट्सऐप अकाउंट से भेजी गई एक वीडियो फाइल के बाद 2018 में बेजोस के फोन से डाटा चोरी होना शुरू हो गया था। बेजोस के फोन हैक होने के विश्लेषण से जुड़े दो अधिकारियों ने बताया कि ये मैसेज वैसे तो दिखने में खतरनाक नहीं लगता लेकिन फॉरेंसिक जांच में सामने आए हैं कि इसमें मौजूद कोड की वजह से ही फोन हैक हुआ था।
जनवरी 2019 में एक पत्रिका ने छापी बेजोस के अफेयर की खबर
गौरतलब है कि जनवरी 2019 में बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी ने तलाक की घोषणा कर सबके चौंका दिया था। इसके एक दिन बाद अमेरिका की एक पत्रिका 'द नेशनल एनक्वाइरर' ने बेजोस और पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सांचेज के बीच अफेयर की खबर छापी थी। पत्रिका ने दोनों के निजी संदेश और तस्वीरें छापते हुए ये दावा किया था। बेजोस और मैकेंजी ने अप्रैल में तलाक ले लिया था।
बेजोस के सुरक्षा सलाहकार ने लगाए थे सऊदी अरब सरकार पर आरोप
इस बीच बेजोस ने अपने ब्लॉग में पत्रिका पर उनके और संदेश और तस्वीरें पब्लिश करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। वहीं उनके सुरक्षा सलाहकार गैविन डे बेकर ने दावा किया था के पत्रिका के खबर छापने से पहले सऊदी अरब की सरकार ने बेजोस को फोन हैक किया था। उन्होंने बेजोस के अखबार 'द वाशिंगटन पोस्ट' द्वारा जमाल खशोगी की हत्या की कवरेज को इसका कारण बताया था, जिसमें बिन सलमान पर आरोप लगे थे।
अब फिर से उठ रहे सवाल
अब 'द गार्डियन' की इस रिपोर्ट के बाद बेजोस के फोन हैक होने और पत्रिका में उनके अफेयर की खबर छपने को जोड़कर देखा जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि पत्रिका को ये खबर सऊदी अरब सरकार से ही मिली थी।
सऊदी अरब ने खबरों को बताया बकवास
'द गार्डियन' की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सऊदी अरब ने इन खबरों को बकवास बताया है। अमेरिका में सऊदी अरब के दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "हालिया मीडिया रिपोर्ट्स जिनमें कहा जा रहा है कि जेफ बेजोस का फोन हैक होने के पीछे किंगडम (सऊदी अरब) का हाथ है बकवास हैं। हम इन दावों की जांच की मांग करते हैं ताकि हम सभी को तथ्य पता चल सकें।"
बेजोस के फोन से क्या-क्या डाटा चोरी हुआ, अभी तक स्पष्ट नहीं
अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि बेजोस का फोन हैक करके के बाद इसमें से क्या-क्या डाटा चोरी किया गया। इस बात को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या बेजोस के फोन से अमेजन कंपनी से संबंधित संवेदनशील डाटा भी चोरी किया गया था। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है और कंपनी ने बेकर के बयान के बाद मामले पर अब तक कोई भी बयान जारी नहीं किया है।