रूस ने यूक्रेन के खेरसन में एक बड़े बांध को उड़ाया, बाढ़ आने की आशंका
यूक्रेन के एक प्रमुख बांध को रूसी सेना ने उड़ा दिया है, जिसके बाद यहां बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेनी सेना की दक्षिणी कमान ने बताया कि खेरसन के रूस नियंत्रित हिस्से में स्थित नोवा कखोव्का बांध को रूसी सेना ने उड़ा दिया है। यूक्रेनी गृह मंत्रालय ने अपील जारी करते हुए नागरिकों से भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने को कहा।
5 घंटे के भीतर पानी खतरनाक स्तर तक पहुंचेगा
खेरसन क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेकसांद्र प्रोकुदिन ने बताया कि रूस ने दक्षिणी यूक्रेन में एक बांध को उड़ा दिया है, जिससे पानी 5 घंटे के अंदर खतरनाक स्तर पर पहुंच जाएगा। गृह मंत्रालय ने नाइपर नदी के दाहिने किनारे पर स्थित 10 गांवों और खेरसन शहर के कुछ हिस्सों के निवासियों को घरेलू उपकरण बंद कर अपने जरूरी दस्तावेजों और मवेशियों को साथ ले जाने को कहा है। यूक्रेन के अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।