LOADING...
रूस ने ड्रोन से कीव में आवासीय परिसर को बनाया निशाना, 14 की मौत
रूस ने यूक्रेन के आवासीय परिसर में ड्रोन हमला किया (तस्वीर: एक्स/@andrii_sybiha)

रूस ने ड्रोन से कीव में आवासीय परिसर को बनाया निशाना, 14 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 17, 2025
03:50 pm

क्या है खबर?

रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच रात को रूस ने घातक ड्रोन और मिसाइलों से राजधानी कीव में एक आवासीय परिसर को निशाना बनाया। यूक्रेन अधिकारियों के मुताबिक, हमले में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हुए हैं। इसे रूस का बड़ा हमला बताया जा रहा है। यह हमला ऐसै समय में हुआ है, जब कनाडा में G-7 शिखर सम्मेलन चल रहा है और इसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के शामिल होने की संभावना है।

हमला

हमले में 30 अपार्टमेंट नष्ट हुए

यूक्रेन के गृह मंत्री इगोर क्लिमेंको ने कहा कि रूस ने राजधानी के विभिन्न जिलों में 27 स्थानों पर बमबारी की है। उन्होंने बताया कि आवासीय इमारतें, शैक्षणिक संस्थान और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुविधाओं को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान एक ही आवासीय ब्लॉक में 30 अपार्टमेंट नष्ट हो गए। हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों की संख्या 44 से अधिक हो गई है।

ट्विटर पोस्ट

रूस का ड्रोन आवासीय इमारत से टकराया