
रूसी सैनिकों के लिए कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची अभिनेत्री की यूक्रेन के हमले में मौत
क्या है खबर?
दोनों देशों के बीच पिछले 2 साल से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन के एक रूस नियंत्रित क्षेत्र में हमला किया।
यह हमला डोनबास क्षेत्र में स्थित एक थिएटर पर किया गया। हमले के समय कार्यक्रम जारी था और हमले में 40 वर्षीय रूसी अभिनेत्री पोलिना मेन्शिख की मौत हो गई।
घटना 19 नवंबर की बताई जा रही है। हमले के दौरान मेन्शिख रूसी सैनिकों के लिए कार्यक्रम कर रही थीं।
हमला
थिएटर पर HIMARS मिसाइलों से किया गया हमला
रूसी और यूक्रेनी सेना के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कुमाचोवो गांव पर 19 नवंबर को मिसाइल हमला हुआ था, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई।
रूस की सरकारी टीवी के अनुसार, हमले में एक स्कूल और सांस्कृतिक केंद्र को निशाना बनाया गया। गांव पर HIMARS मिसाइलों से हमला किया गया था। यह गांव मुख्य सीमा से 60 किलोमीटर दूर है।
मेन्शिख पर यूक्रेन समर्थकों का आरोप है कि वह युद्ध का समर्थन करने वाली रूसी अभिनेत्री थीं।
घटना
वीडियो में कैद हुआ हमले के बाद का दृश्य
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें गाने के बीच अचानक से इमारत में विस्फोट होता और खिड़कियां टूटती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में विस्फोट के बाद का दृश्य भी कैद हुआ है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने किसी के हताहत होने से इनकार किया है।
दूसरी तरफ यूक्रेनी सैन्य कमांडर रॉबर्ट ब्रोवडी ने बताया कि हमले में 25 लोग मारे गए हैं और करीब 100 घायल हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखें हमले का दृश्य
JUST IN: Russian actress Polina Menshikh was killed by a Ukrainian missile while performing for Russian marines.
— Collin Rugg (@CollinRugg) November 22, 2023
The incident happened in the village of Kumachovo which is 40 miles from the front lines.
The strike was conducted by the Ukrainian military using a US-supplied… pic.twitter.com/7xNtawpBzT