
रूस: 2 रेलवे पुलों के टूटने से पटरी से उतरी ट्रेनें; 7 की मौत, 69 घायल
क्या है खबर?
रूस में पिछले 24 घंटे में 2 रेलवे पुलों के टूटने से एक यात्री ट्रेन सहित 2 ट्रेनें पटरी से उतर गई। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 अन्य घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और बचाव टीमों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। रेलवे अधिकारी अब पुलों के टूटने के कारणों की जांच में जुटे हैं। पहला हादसा ब्रायंस्क ओब्लास्ट में हुआ, जबकि दूसरा हादसा कुछ ही घंटे बाद कुर्स्क क्षेत्र में हो गया।
हादसा
ब्रायंस्क ओब्लास्ट में कैसे हुआ हादसा?
ब्रायंस्क ओब्लास्ट के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने बताया कि शनिवार रात को एक ओवरहेड सड़क पुल के टूटने से एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर गई। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 69 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे में 3 बच्चे घायल हुए हैं। रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, हादसे में लोको पायलट की भी मौत हो गई। हादसे के बाद कुल 44 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यात्री
ट्रेन में सवार थे कुल 379 यात्री
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में पुल से टकराने के बाद ट्रेन को हुए नुकसान को दिखाया गया है। रूसी टेलीग्राम चैनल ASTRA ने बताया कि स्थानीय समयानुसार रात करीब 10:45 बजे पटरी से उतरने के समय ट्रेन में कुल 379 लोग सवार थे। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि हादसे से पहले ओब्लास्ट के विगोनिचस्की जिले में विस्फोटों की आवाज सुनी गई थी। अधिकारियों ने पुल ढहने को साजिश करार दिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
1/5
— Tim White (@TWMCLtd) June 1, 2025
I want to start with events in Bryansk region.
What's happened is a tragedy even if you believe all Russians are partly to blame for the war.
7 people died - five passengers on a train and 2 in a truck. 69 were injured.
The lorry crashed down when the bridge collapsed. pic.twitter.com/YGjz24THQ5
अन्य
कुर्स्क में कैसे हुआ हादसा?
रूस और यूक्रेन सीमा से लगे कुर्स्क क्षेत्र में रात में एक और रेलवे पुल के ढहने से एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। क्षेत्रीय गवर्नर एलेक्जेंडर खिनश्टाइन ने टेलीग्राम पर कहा, "कल रात जेलेज्नोगोर्स्क जिले में एक मालवाहक इंजन के गुजरते समय एक पुल ढह गया। ट्रेन का एक हिस्सा पुल के नीचे सड़क पर गिर गया। हालांकि, इसमें हुए हताहतों की संख्या अभी सामने नहीं आई है। अधिकारियों द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।"