
यूक्रेन से युद्ध के लिए सैनिक बढ़ा रहा रूस, निवासियों को दे रहा लाखों रुपये
क्या है खबर?
यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग को तीसरा साल होने वाला है। इस बीच दोनों देश सैनिकों की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में रूस ने अपने सैनिकों की संख्या को बढ़ाने के लिए एक अलग तरह की पेशकश की है।
CNN के मुताबिक, मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने सेना में शामिल होने वाले शहर के निवासियों के लिए 22,000 डॉलर (लगभग 18.41 लाख रुपये) एकमुश्त हस्ताक्षर बोनस पेश किया है।
पेशकश
सैनिकों को मिलेंगे और कई लाभ
मेयर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति इस प्रस्ताव को स्वीकार करता है तो उसे पहले साल में लगभग 50 लाख रुपये का फायदा होगा।
इसके अलावा यूक्रेन में लड़ाई में शामिल होने पर चोट के लिए लगभग 5 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये तक एकमुश्त नकद भुगतान मिलेगा।
गंभीरता के आधार पर और लड़ाई में मारे गए सैनिक के परिवार को 28 लाख रुपये तक का भुगतान हो सकता है।
रिपोर्ट
रूस नहीं जारी कर रहा मृतक सैनिकों की संख्या
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की ओर से लड़ाई में हताहत होने वाले सैनिकों की संख्या गुप्त रखी जा रही है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक यह काफी ज्यादा है।
पिछले दिनों ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में बताया था कि सिर्फ मई और जून में 70,000 से अधिक सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं।
क्रेमलिन ने पिछले साल सैनिकों की संख्या 1,70,000 तक बढ़ाने का आदेश दिया था, जिससे रूसी सैन्यकर्मियों की कुल संख्या 22 लाख पहुंचेगी।