यूक्रेन के कई शहरों में रूस ने दागे 100 से अधिक मिसाइल
क्या है खबर?
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार सुबह रूस ने फिर यूक्रेन के शहरों को निशाना बनाया और एक के बाद एक 100 से अधिक मिसाइल दागे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविक ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'बड़े पैमाने पर हवाई हमला। 100 से अधिक मिसाइल छोड़ी गई।'
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मिसाइल के धमाके यूक्रेन की राजधानी कीव, ज्यॉटिमीर और ओदेसा में सुनाई पड़े हैं।
हमला
यूक्रेन में हवाई हमलों को लेकर अलर्ट घोषित
रूस के हमलों के बाद यूक्रेन में हवाई हमलों को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है। हमले से ओदेलो सहित कई शहरों की बिजली गुल हो गई है।
विदेशी मीडिया के मुताबिक, राजधानी कीव में 14 वर्षीय एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
BBC के मुताबिक, यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस समुद्र और वायु आधारित क्रूज मिसाइल विभिन्न दिशाओं से देश पर छोड़ रहा है। इसमें आत्मघाती ड्रोन भी शामिल हैं।