
रूस ने फिर किए यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमले, 2 लोगों की मौत
क्या है खबर?
रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर फिर से ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। हमलों के बाद लोगों में दशहत फैल गई। यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने रातभर में कुल 597 हवाई हमले किए, जिनमें 26 क्रूज मिसाइलें शामिल थीं। इनमें से 319 ड्रोन और 25 क्रूज मिसाइलों को रोक लिया, जबकि 258 को इलेक्ट्रॉनिक रूप से निष्क्रिय कर दिया गया।
हालात
चेर्नित्सि क्षेत्र में हुई 2 लोगों की मौत
यूक्रेन के चेर्नित्सि क्षेत्र के गवर्नर रुस्लान जापारानियुक ने बताया कि रूस ने बुकोविना में 4 ड्रोन और एक मिसाइल हमला किया। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 14 से अधिक लोग घायल हो गए। गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने बताया कि पश्चिमी लविवि क्षेत्र में ड्रोन हमले में 6 नागरिक घायल हो गए। उत्तर-पूर्वी खार्किव में के मेयर इगोर तेरेखोव ने बताया कि शहर में 8 ड्रोन और 2 मिसाइलें गिरीं, जिनमें तीन लोग घायल हो गए।
हमला
यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है रूस
रूस पिछले एक सप्ताह से यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है। अधिकतर हमले ल्वीव और लुत्स्क क्षेत्र में किए जा रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में रूस ने 700 से ज्यादा ड्रोन दागे थे। जवाब में पोलैंड ने बढ़ते हालात पर नजर रखने के लिए यूक्रेन से लगी अपनी सीमा के पास लड़ाकू विमान तैनात कर दिए। हवाई हमलों के साथ रूस 1,000 किलोमीटर लंबी अग्रिम पंक्ति के हिस्सों में भी घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।