LOADING...
प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के बीच बातचीत, मोदी बोले- कठिन परिस्थितियों में भी भारत-रूस साथ चले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बातचीत (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के बीच बातचीत, मोदी बोले- कठिन परिस्थितियों में भी भारत-रूस साथ चले

लेखन गजेंद्र
Sep 01, 2025
01:45 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) से इतर द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें आपसी संबंधों के विस्तार पर जोर दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल रूस-भारत के मजबूत संबंधों को बहुआयामी बताया बल्कि पुतिन को भारत की यात्रा के लिए भी आमंत्रित किया। मोदी ने कहा कि रूस और भारत के बीच मजबूत संबंध राजनीति पर आधारित नहीं हैं।

बातचीत

क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। हम लगातार संपर्क में रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच नियमित रूप से कई उच्च स्तरीय बैठक भी हुई है। दिसंबर में 23वीं शिखर सम्मेलन के लिए 140 करोड़ भारतीय उत्सुकतापूर्वक आपका इंतजार कर रहे हैं। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी भारत और रूस हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं। हमारा करीबी सहयोग न केवल दोनों देशों बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं।"

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-रूस संबंधों पर अपनी बात रखी