पाकिस्तान: हमलावर ने बताया इमरान खान को गोली मारने का कारण, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
पाकिस्तान के गुजरांवाला में आयोजित रैली में गुरुवार को हुए एक जानलेवा हमले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान घायल हो गए। उनके साथ सीनेटर फैजल जावेद और तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालांकि, अब इमरान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर, पकड़े गए आरोपी ने हमला कराने का कारण भी बताया है। आइए जानते हैं कि इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है।
आरोपी ने कंटेनर-ट्रक के नीचे से मारी इमरान को गोली
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के फारुख हबीब ने बताया कि इमरान पंजाब प्रांत के गुजरांवाला स्थित वजीराबाद के अल्लाह हो चौक पर आयोजित रैली के दौरान शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ चल रहे मार्च को संबोधित करने के लिए कंटेनर-ट्रक पर खड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि उसी दौरान आरोपी ने नीचे से AK-47 से गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इसमें एक गोली इमरान के दाहिने पैर में जा लगी। बाद में उन्हें बुलेट प्रूफ कार से अस्पताल पहुंचाया गया।
आरोपी ने क्यों किया इमरान पर हमला?
हमले के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को बंदूक के साथ पकड़ लिया। उससे की गई पूछताछ में उसने कहा, "इमरान लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मुझसे यह देखा नहीं गया, इसलिए मैंने उन्हें मारने की कोशिश की। मैं अकेला हूं, मेरे पीछे कोई नहीं हैं।" उसने कहा, "जिस दिन से इमरान लाहौर से चले, उसी दिन में मैं इसके लिए कोशिश कर रहा था. मैं बाइक पर अकेला आया था।"
अल्लाह कर रहा मेरी रक्षा- इमरान
न्यूज 18 के अनुसार, हमले के बाद इमरान ने करीबी सहयोगियों से कहा, "मुझे पता है वो मुझे मारना चाहते हैं, लेकिन वो नहीं जानते कि अल्लाह मेरी रक्षा कर रहा है। मैं फिर से लड़ूंगा। अल्लाह ने मुझे एक और जीवन दिया है।" इधर, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन राशिद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। उनका उपचार जारी है। वह अब खतरे से बाहर है और उनकी हालत स्थिर है।
प्रधामंत्री शहबाज शरीफ ने की हमले की निंदा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हुए हमले की निंदा करते हुए गृह मंत्री से तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है। प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, "मैं इमरान खान की रैली में गोलीबारी की कड़ी निंदा करता हूं। घटना की तत्काल रिपोर्ट मांगी गई है। हम इमरान और अन्य घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। जांच में पंजाब सरकार की हरसंभव मदद की जाएगी। राष्ट्रीय राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।"
इमरान खान पर हमला एक जघन्य हत्या का प्रयास- राष्ट्रपति अल्वी
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने हमले को जघन्य हत्या का प्रयास बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन उनके पैर में कुछ गोलियां लगी हैं और उम्मीद है कि वह गंभीर नहीं होंगे।' इसी तरह पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी इमरान पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि वह उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना पर भारत ने भी दी प्रतिक्रिया
इमरान पर हमले की घटना के बाद भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "यह घटना अभी-अभी हुई है। हम इस पर नजर बनाए हुए हैं। सरकार इस पूरे घटनाक्रम पर करीब से निगाह रख रही है।"
पद से हटने के बाद से ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं इमरान
बता दें कि इमरान खान अप्रैल में प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से ही लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पिछले दिनों सेना के उच्च अधिकारियों को लेकर भी उनकी तरफ से बयानबाजी की गई थी। इसका विरोध होने पर उन्हें सफाई भी देनी पड़ी थी। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी चाहती है कि पाकिस्तानी सेना मजबूत बनें और उनकी रचनात्मक आलोचना का उद्देश्य शक्तिशाली बल की भावनाओं को नुकसान पहुंचाना नहीं था।
इमरान ने सरकार ने खिलाफ निकाल रखा है मार्च
इमरान की पार्टी ने देश में जल्द नया चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ लंबा मार्च निकाल रखा है। इस मार्च का आज सातवां दिन था। प्रारंभिक योजना के अनुसार, इस मार्च को सात दिन में इस्लामाबाद पहुंचना था, लेकिन PTI महासचिव असद उमर ने बाद में इसके 11 नवंबर को राजधानी पहुंचने की बात कही थी। इमरान लगातार महंगाई और आर्थिक मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करते आए हैं।