पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुजरांवाला में आयोजित अपनी रैली में हुई गोलीबारी में घायल हो गए हैं। उनके पैर में गोली लगी है और उन्हें सीधा अस्पताल पहुंचा दिया गया है। घटना में इमरान के अलावा चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। रैली में गोलीबारी होने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आरोपी को भी दबोच लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
इमरान के दाएं पैर में लगी गोली
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के फारुख हबीब ने बताया कि गुजरांवाला में आयोजित इमरान की रैली में आरोपी ने अचानक उनके कंटेनर के पास फायरिंग कर दी। इससे इमरान के दाएं पैर में गोली लग गई। बाद में उन्हें कंटेनर से उतारकर बुलेट प्रूफ कार से अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि इस हमले में पार्टी के नेता फैसल जावेद सहित चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां देखें रैली का एक वीडियो
आरोपी ने संबोधन के दौरान मारी गोली
हबीब ने बताया कि पंजाब प्रांत के गुजरांवाला में वजीराबाद में अल्लाह हो चौक पर आयोजित रैली के दौरान शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ चल रहे मार्च को संबोधित करने के लिए इमरान एक कंटेनर-ट्रक के ऊपर खड़े हुए थे। उसी दौरान आरोपी ने नीचे से AK-47 से गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इसमें एक गोली इमरान के दाहिने पैर में जा लगी। उन्होंने बताया कि इसके बार उनके पैर में पट्टी बांधकर तत्काल उन्हें असपताल पहुंचा दिया गया।
घटना पर भारत ने दी प्रतिक्रिया
इमरान पर हमले की घटना के बाद भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "यह घटना अभी-अभी हुई है। हम इस पर नजर बनाए हुए हैं। सरकार इस पूरे घटनाक्रम पर करीब से निगाह रख रही है।"
घटना से पाकिस्तान की राजनीति में आया उबाल
इमरान पर हुए इस हमले से पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर से उबाल आ गया है। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर भी इसी तरह एक रैली में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हुई थीं और उनकी मौत हो गई थी। फिलहाल उनके बेटे बिलावल भुट्टो ही पाकिस्तान सरकार में विदेश मंत्री हैं, जिसके खिलाफ इमरान खान ने आंदोलन छेड़ रखा है। घटना के बाद PTI समर्थक सड़कों पर आ गए हैं।
पद से हटने के बाद से ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं इमरान
बता दें कि इमरान खान अप्रैल में प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से ही लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पिछले दिनों सेना के उच्च अधिकारियों को लेकर भी उनकी तरफ से बयानबाजी की गई थी। इसका विरोध होने पर उन्हें सफाई भी देनी पड़ी थी। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी चाहती है कि पाकिस्तानी सेना मजबूत बनें और उनकी रचनात्मक आलोचना का उद्देश्य शक्तिशाली बल की भावनाओं को नुकसान पहुंचाना नहीं था।
इमरान ने सरकार ने खिलाफ निकाल रखा है मार्च
इमरान की पार्टी ने देश में जल्द नया चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ लंबा मार्च निकाल रखा है। इस मार्च का आज सातवां दिन था। प्रारंभिक योजना के अनुसार, इस मार्च को सात दिन में इस्लामाबाद पहुंचना था, लेकिन PTI महासचिव असद उमर ने बाद में इसके 11 नवंबर को राजधानी पहुंचने की बात कही थी। इमरान लगातार महंगाई और आर्थिक मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करते आए हैं।