
अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दी भारत को धमकी, कहा- पानी रोका तो सबक सिखाएंगे
क्या है खबर?
भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि स्थगित करने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार धमकियां दे रहा है। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को सबक सिखाने की बात कही है। इस्लामाबाद में एक समारोह के दौरान शरीफ ने जल संधि को लेकर कहा कि भारत पाकिस्तान का पानी नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोकने की कोशिश की, तो उसे बड़ा सबक सिखाया जाएगा।
बयान
क्या बोले शरीफ?
शरीफ ने समारोह में मौजूद लोगों से कहा, "मैं आज ये दुश्मन को बताना चाहता हूं कि अगर तुम हमारा पानी बंद करने की धमकी देते हो, तो ये बात जहन में रखना कि पाकिस्तान की एक बूंद भी तुम पाकिस्तान से छीन नहीं सकते। उस खुदा-ए-बुजुर्ग ओ बरकत की कसम है कि अगर तुमने ये हरकत की, तो दोबारा तुम्हे वो सबक सिखाएंगे कि तुम कानों को हाथ लगाओगे तुम।"
ट्विटर पोस्ट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान
#BREAKING: Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif warns India of serious consequences if India stops Indus Water Treaty. Says, he won’t let India take even a drop of Pakistan’s share of water. This is 4th threat from Pak in 48 hours after Asim Munir, Bilawal Bhutto, Khawaja Asif. pic.twitter.com/QpEnP8ekdc
— IndiaWarZone (@IndiaWarZone) August 13, 2025
धमकियां
बिलावल भुट्टो और असीम मुनीर भी दे चुके हैं धमकी
शरीफ से पहले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मॉर्शल असीम मुनीर भी पानी को लेकर धमकियां दे चुके हैं। भुट्टों ने संधि के निलंबन को सिंधु घाटी सभ्यता पर हमला बताया और कहा कि अगर पाकिस्तान को युद्ध के लिए मजबूर किया गया तो वह पीछे नहीं हटेगा। मुनीर ने अमेरिका में कहा कि सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं, अगर भारतीयों ने बांध बनाया तो उसे मिसाइलों से नष्ट करेंगे।
विवाद
क्या है पानी को लेकर विवाद?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 पुरुष पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मार दी थी, जिसमें कई नवविवाहित थे। भारत ने इसके जवाब में पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि (IWT) को रद्द कर दिया था, जिससे पाकिस्तान में पानी का संकट खड़ा हो गया। भारत का कहना है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को अपनी धरती से नहीं हटाता, तब तक सिंधु जल संधि को स्थगित रखा जाएगा। इससे पाकिस्तान नाराज है।