पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बोले- भारत से बातचीत को तैयार, युद्ध कोई विकल्प नहीं
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वे अपने पड़ोसी देश (भारत) के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं क्योंकि युद्ध कोई विकल्प नहीं हैं। इस्लामाबाद में आयोजित पाकिस्तान खनिज शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा, "हम हर किसी के साथ बात करने के लिए तैयार हैं, यहां तक कि अपने पड़ोसी के साथ भी, लेकिन शर्त यह है कि पड़ोसी भी गंभीर मुद्दों पर गंभीरता से बात करे क्योंकि युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है।"
शरीफ ने किया भारत के साथ युद्धों का जिक्र
प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने 75 सालों में भारत के साथ 3 युद्ध लड़े हैं, लेकिन इससे देश में गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, खराब स्वास्थ्य व्यवस्था और संसाधनों की कमी ही हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार जरूर हैं, लेकिन इसका मकसद आक्रामता नहीं, बल्कि अपने रक्षा उद्देश्यों के लिए परमाणु शक्ति है। उन्होंने कहा कि अगर परमाणु विस्फोट हुआ तो यह बताने के लिए कौन जीवित रहेगा कि क्या हुआ था।