पाकिस्तान: आम चुनाव से पहले खैबर पख्तूनख्वा में थाने में आतंकी हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में सोमवार तड़के हुए आतंकवादी हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हुए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, हमला चोडवान पुलिस थाने में हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 3ः00 बजे आतंकवादियों ने स्नाइपर से हमला किया और इमारत में घुस गए। आतंकियों ने हथगोले फेंके और थाने को घेर लिया। इस दौरान पुलिस की ओर से भी गोलीबारी की गई, लेकिन आतंकी भाग गए।
पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने हैं आम चुनाव
पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं और उससे पहले बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं। बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी और खैबर में पाकिस्तानी तालिबान की ओर से सुनियोजित हमले हो रहे हैं, जो 2022 में पाकिस्तान सरकार के साथ हुआ युद्धविराम समझौता टूटने के बाद से जारी हैं। 31 जनवरी को खैबर के बाजौर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक उम्मीदवार की हत्या हुई थी।