लंदन के एयरपोर्ट पर यूरेनियम मिलने का मामला, पाकिस्तान ने किया कराची से संबंध का खंडन
क्या है खबर?
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पिछले महीने मिले यूरेनियम से दूषित धातु के कराची से आने के ब्रिटिश मीडिया के दावे का पाकिस्तान सरकार ने खंडन किया है।
उन्होंने ब्रिटिश मीडिया की खबरों को तथ्यहीन बताया।
BBC ने बुधवार को बताया था कि कार्गो को पुलिस ने सील कर दिया था और उसकी जांच आतंकवाद निरोधी पुलिस कर रही है, वहीं द सन अखबार ने सबसे पहले खबर दी थी कि यूरेनियम पाकिस्तान से आया था।
जांच
UK की ओर से कोई सूचना नहीं साझा की गई- पाक सरकार का बयान
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जेहरा ने डॉन अखबार को बताया, "इस बारे में हमारे साथ कोई सूचना आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है। हमें विश्वास है कि खबर तथ्यपूर्ण नहीं है। जैसा ब्रिटिश मीडिया दावा कर रही है, वह शिपमेंट पाकिस्तान का नहीं था।"
द सन के मुताबिक, पैकेज ओमान एयर पैसेंजर फ्लाइट से 29 दिसंबर की शाम हीथ्रो पहुंचा था। यह पाकिस्तान से चला था और ब्रिटेन में ईरानी नागरिकों को भेजा जाना था।