Page Loader
उत्तर कोरिया: तानाशाह किम जोंग की पत्नी ने वार्षिक सैन्य परेड से पहले पहना 'मिसाइल लॉकेट'
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी मिसाइल लॉकेट पहने दिखीं (तस्वीर: ट्विटर/@sungyoonlee1)

उत्तर कोरिया: तानाशाह किम जोंग की पत्नी ने वार्षिक सैन्य परेड से पहले पहना 'मिसाइल लॉकेट'

लेखन गजेंद्र
Feb 10, 2023
03:13 pm

क्या है खबर?

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी रि सोल जू हाल ही में एक अनोखे लॉकेट को गले में पहने दिखीं और यह काफी चर्चा में है। यह बैलिस्टिक मिसाइल के आकार का लॉकेट बताया जा रहा है, जो उन्होंने उत्तर कोरिया की 75वीं महासैन्य परेड से पहले एक कार्यक्रम के दौरान पहना। इस दौरान उनकी बेटी भी मौजूद रहीं। बता दें, उत्तर कोरिया ने कोरियन पीपुल्स आर्मी की 75वीं वर्षगांठ प्योंगयांग में बुधवार को मनाई।

अजीब

ह्वासांग मिसाइल जैसा है लॉकेट का आकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉकेट का आकार उत्तर कोरिया की सबसे बड़ी अंतर-महाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM)- ह्वासांग 17 ICBM की तरह है। परेड में किम के परमाणु शस्त्रागार में शामिल नए हथियार भी दिखाए गए। कोरिया में सैन्य परेड की वर्षगांठ उस दिन मनाई जाती है, जिस दिन देश की सशस्त्र सेना की स्थापना हुई। इस बार परेड में किम की 10 साल की बेटी किम जूए भी मौजूद रहीं। उन्हें पांचवीं बार सार्वजनिक तौर पर देखा गया।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर लोगों ने पोस्ट की किम जोंग उन की पत्नी के लॉकेट की तस्वीर