उत्तर कोरिया ने फिर दागीं मिसाइलें, जापान और दक्षिण कोरिया में अलर्ट जारी
दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि गुरुवार को भी उत्तर कोरिया ने एक लॉन्ग-रेंज और दो शॉर्ट-रेंज की मिसाइलें दागी थीं, जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया। मिसाइलें दागे जाने के बाद दक्षिण कोरिया के एक द्वीप और उत्तरी जापान के कुछ हिस्सों में लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया था। बुधवार को भी उत्तर कोरिया ने कई मिसाइलें दागी थीं।
दक्षिण कोरिया बोला- सेना पूरी तरह तैयार, नजर रख रहे
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसने एक लॉन्ग-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाया है, जो लगभग सुबह 7:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) पूर्वी सागर में दागी गई थी। इस इलाके को जापान का सागर भी कहा जाता है। इसके बाद दो शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी गई थीं। बयान में कहा गया है कि दक्षिण कोरियाई सेना पूरी तरह तैयार है और अमेरिकी सेना के साथ करीबी सहयोग से नजर बनाए हुए है।
जापान ने भी की मिसाइल लॉन्च की पुष्टि
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मिसाइलें दागे जाने के बाद दक्षिण कोरिया के पूर्वी द्वीप उल्लेयुंगडो में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। यहां बुधवार को ही नागरिकों से सुरक्षित ठिकानों पर जाने को कह दिया गया था। जापान ने भी मिसाइल दागे जाने की पुष्टि की है। जापानी सरकार ने नागरिकों के लिए विशेष चेतावनी जारी करते हुए उन्हें घरों के भीतर या सुरक्षित ठिकानों में रहने को कहा है।
जापान के सागर में गिरी मिसाइलें
जापान ने शुरुआत में कहा था कि मिसाइल उसके ऊपर से उड़कर गई है, लेकिन बाद में रक्षा मंत्री युसुकाजू हमादा ने कहा कि मिसाइल ने जापानी जमीन पार नहीं की थी और यह जापान के सागर में गायब हो गई।
दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैन्य अभ्यास से नाखुश है उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ऐसे समय में लगातार मिसाइलें दाग रहा है, जब दक्षिण कोरिया और अमेरिका अपना अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं। इसमें दोनों देशों के सैकड़ों युद्धक विमान हिस्सा ले रहे हैं। उत्तर कोरिया इससे नाखुश है और वह इसे रोकने की मांग कर चुका है। उसने इस अभ्यास को भड़काऊ और आक्रामक करार देते हुए कहा था कि दोनों देश युद्ध की तैयारी कर रहे हैं।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने दिया जवाब
संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कहा कि यह सुरक्षात्मक अभ्यास है और उनका उत्तर कोरिया पर हमला करने की कोई मंशा नहीं है। अमेरिका ने कहा कि यह दक्षिण कोरिया के साथ निर्धारित नियमित अभ्यास है।
तनाव को लेकर विशेषज्ञों ने जताई चिंता
कई विशेषज्ञों ने इलाके में बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है। उनका यह भी कहना है कि उत्तर कोरिया की तरफ से एक के बाद एक मिसाइलों का लॉन्च होना उसके परमाणु परीक्षण की तैयारी भी हो सकती है। उत्तर कोरिया मामलों के विशेषज्ञ एह्न चान-इल ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि इन मिसाइलों के सहारे उत्तर कोरिया आगामी परमाणु परीक्षण से पहले उत्सव मना रहा है। ये मिसाइलें उसकी परमाणु तैनाती का अभ्यास भी हो सकती हैं।
पिछले महीने भी जापान के ऊपर से दागी गई थी मिसाइल
पिछले महीने भी उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से एक मिसाइल दागी थी, जिसके बाद जापान में अलर्ट जारी कर दिया गया था। 2017 के बाद से पहली बार जापान के ऊपर से उत्तर कोरिया की मिसाइल गई थी। उत्तर कोरिया ने इसे नए प्रकार की जमीन से जमीन पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल बताया था। इसके साथ ही उसने दावा किया कि ये टेस्ट टेक्टिकल परमाणु हथियारों की ड्रिल है।