दक्षिण कोरिया में हवाई हमले का अलर्ट जारी, उत्तर कोरिया ने दागी थीं कई मिसाइलें
उत्तर कोरिया की तरफ से मिसाइल दागे जाने के बाद दक्षिण कोरिया ने अपने एक द्वीप समूह पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण कोरिया की तरफ से कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वी और पश्चिमी तट पर 10 मिसाइलें दागी हैं। जवाबी कार्रवाई में दक्षिण कोरिया ने भी तीन मिसाइलें दागी थीं। दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार सुबह अपने पूर्वी तट से अलग-अलग प्रकार की मिसाइलें दागी थीं।
उल्लेउंग द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी
दक्षिण कोरिया की सेना ने इससे पहले कहा था कि उसने उत्तर कोरिया की तरफ से आ रही तीन शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों का पता लगा लिया था। इनमें से एक मिसाइल दक्षिण कोरिया की समुद्री सीमा के पास गिरी थी, जिसके बाद यहां के उल्लेउंग द्वीप समूह पर हवाई हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह मिसाइल दक्षिण कोरिया की पूर्वी समुद्री सीमा से 26 किलोमीटर और उल्लेंग द्वीप समूह से 167 किलोमीटर दूर गिरी थी।
पहली बार दक्षिण कोरिया के इतने पास गिरी मिसाइल
यह पहली बार है, जब उत्तर कोरिया की मिसाइल दक्षिण कोरिया के इतने पास गिरी है। इसके बाद जारी हवाई हमले के अलर्ट में दक्षिण कोरिया ने लोगों से बंकरों में जाने को कहा है।
उत्तर कोरिया ने दी थी धमकी
मिसाइल लॉन्च से कुछ ही घंटे पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका को इतिहास की सबसे बड़ी कीमत चुकाने की धमकी देते हुए परमाणु हथियार के इस्तेमाल की चेतावनी थी। उत्तर कोरिया ने इस उकसावे के जरिये अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभियान को निशाना बनाया है। दोनों देशों ने सोमवार से बड़े स्तर संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है, जिसका उत्तर कोरिया विरोध कर रहा है। उसने इसे रोकने की मांग की है।
दक्षिण कोरिया ने कही कड़े कदम उठाने की बात
उत्तर कोरिया के इस उकसावे पर प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि उसका देश ऐसे कदमों को बर्दाश्त नहीं करेगा और अमेरिका के साथ मिलकर इनसे कड़ाई से निपटेगा। दक्षिण कोरिया ने अब उत्तर कोरिया पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है। बता दें कि इस क्षेत्र में लंबे समय से तनाव बना हुआ है और उत्तर कोरिया कई खतरनाक मिसाइलों की टेस्टिंग कर रहा है। कई विशेषज्ञ इसे चिंता का विषय बता चुके हैं।
सैन्य अभ्यास को खतरे के तौर पर देख रहा उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया का कहना है कि वह अमेरिका और दक्षिण कोरिया को संयुक्त सैन्य अभ्यास रोकने की चेतावनी देने के लिए मिसाइलों और दूसरे हथियारों की टेस्टिंग कर रहा है। उसका कहना है कि दोनों देश युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। बुधवार सुबह उत्तर कोरिया की सत्ताधारी पार्टी के सचिव और तानाशाही नेता किम जोंग उन के करीबी माने जाने वाले पाक जॉन्ग चोन ने बयान जारी कर सैन्य अभ्यास को आक्रामक और भड़काऊ करार दिया है।
उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर लगाया बड़ा आरोप
पाक ने आरोप लगाया कि अमेरिका उत्तर कोरिया की सत्ता को गिराने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने हाल ही में जारी अमेरिका की नेशनल डिफेंस स्ट्रैटजी रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा इसमें लिखा गया है कि अगर उत्तर कोरिया अमेरिका या उसके सहयोगियों पर परमाणु हमला करता है तो उसका खात्मा कर दिया जाएगा। उन्होंने दक्षिण कोरियाई सेना की तरफ से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर उत्तर कोरिया को तबाह करने की टिप्पणियों को बकवास करार दिया है।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कही यह बात
संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कहा कि यह सुरक्षात्मक अभ्यास है और उनका उत्तर कोरिया पर हमला करने की कोई मंशा नहीं है। अमेरिका ने कहा कि यह दक्षिण कोरिया के साथ निर्धारित नियमित अभ्यास है।