नेपाल विमान हादसा: 5 भारतीयों समेत जहाज में सवार सभी 72 लोगों की मौत
क्या है खबर?
रविवार को नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे में पांच भारतीयों समेत 72 लोगों की मौत हो गई है। इस विमान में 68 यात्रियों और चालकदल के चार सदस्यों समेत कुल 72 लोग सवार थे और इनमें से कोई जिंदा नहीं बचा है।
नेपाल की सेना ने सोमवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान से किसी को भी जिंदा नहीं निकाला जा सका।
यह नेपाल में कई सालों का सबसे बड़ा विमान हादसा है।
हादसा
रविवार सुबह हुआ था हादसा
रविवार सुबह लगभग 11 बजे यती एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था।
72 सीटर यह विमान पोखरा एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड करने से महज 10-20 सेकंड पहले क्रैश हो गया। हादसे से पहले विमान के कॉकपिट से खतरे का कोई संकेत नहीं आया था। रविवार को यह इस विमान की तीसरी उड़ान थी।
शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी को इस हादसे की वजह माना जा रहा है।
जानकारी
नेपाल में रहेगा एक दिन का राजकीय शोक
विमान हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने मंत्रिमंडल की आपातकालीन बैठक की थी। साथ ही नेपाल सरकार ने विमान दुर्घटना को लेकर एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है और यहां सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
जानकारी
विमान में पांच भारतीय थे सवार
दुर्घटना का शिकार हुए विमान में पांच भारतीयों समेत कुल 15 विदेशी नागरिक सफर कर रहे थे। एयरलाइंस ने बताया कि विमान में पांच भारतीय, चार रूसी, दो दक्षिण कोरियाई और ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अर्जेंटीना और आयरलैंड का एक-एक यात्री था। बाकी सभी नेपाली नागरिक थे।
भारतीय नागरिकों की पहचान बिहार के रहने वाले संजय जायसवाल, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के अभिषेक कुशवाहा (25), अनिल राजभर (25), विशाल शर्मा (25) और सोनू जायसवाल (30) के तौर पर हुई है।
जानकारी
पशुपतिनाथ मंदिर घूमने गए थे चारों दोस्त
गाजीपुर के रहने वाले ये चारों दोस्त काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर घूमने गए थे।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक कारोबारी राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि सोनू काफी समय से पशुपतिनाथ मंदिर जाना चाह रहा था और उसने दोस्तों के साथ यहां घूमने की योजना बनाई।
उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त सोनू फेसबुक लाइव कर रहा था और विमान के अंदर से उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है।
जानकारी
पोखरा में पैराग्लाइडिंग की योजना बना रहे थे चारों दोस्त
सोनू जायसवाल का अपना कारोबार था और शर्मा एक निजी कंपनी में काम करते थे। वहीं अनिल और अभिषेक जन सेवा केंद्र चलाते थे।
ये शुक्रवार को काठमांडू पहुंचे थे। इनके साथ नेपाल जाने वाले एक शख्स अजय कुमार शाह ने बताया कि ये पोखरा में पैराग्लाइडिंग करने की योजना बना रहे थे।
शाह ने कहा, "हम एक ही वाहन में भारत से आए थे। वो पोखरा से गोरखपुर होते हुए वापस भारत जाने की बात कह रहे थे।"
संवेदना
प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर में नेपाल में हुए इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि नेपाल में हुए हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ, जिसमें भारतीय नागरिकों समेत कीमतें जानें गई हैं। उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विमान दुर्घटना में लोगों के मौत पर अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त की हैं।